ETV Bharat / state

अब बक्‍सर में भी रुकेगी विक्रमशिला एक्‍सप्रेस, केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - ETV Bharat News

बक्सर के लोगों की पुरानी मांग पूरी हो गयी है. भागलपुर से आनंद बिहार स्टेशन तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन (Vikramshila Express train) अब बक्‍सर में भी रुकेगी. पहले इस ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज नहीं था. विक्रमशिला का बक्सर में स्टॉपेज हो जाने से बिहार के अलावा यूपी के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 8:23 AM IST

बक्सर: बक्सर के लोगों के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से चल रही उनकी मांग पूरी हो गयी है. भागलपुर से आनंद बिहार स्टेशन तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन अब बक्‍सर (Vikramshila Express stoppage in Buxar) में भी रुकेगी. पहले इस ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज नहीं था. इसके लिए लंबे समय से यहां के लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी. बक्सरवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई. ट्रेन गुरुवार को बक्सर रुकी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने अप लाइन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया.

ये भी पढ़ें: जाको राखे साईंया मार सके ना कोई.. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसला, RPF ने बचाई जान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के बक्सर में रुकने से लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. भागलपुर और बक्सर का संबंध स्थापित होगा. अश्विनी चौबे ने कहा कि अभी और गाड़ियों का बक्सर से विस्तार किया जाना है. झारखंड के लिए भी यहां से गाड़ी शुरू की जाएगी. इस ट्रेन के रुकने से अब बक्सर के साथ साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के यात्री भी सफर कर सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक अप में गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे पहुंचेगी और 18.20 पर खुलेगी. वहीं, डाउन में गाड़ी संख्या 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे आएगी और 00.48 बजे रवाना होगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से हो रही थी. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती रेलवे स्टेशन होने के नाते यहां से बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के यात्री भी काफी अधिक संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में विक्रमशिला का बक्सर में स्टॉपेज हो जाने से बिहार के अलावा यूपी के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

देखें वीडियो

इस दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में भी आयोजित किया गया था. इसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. रेलवे की तरफ से साफ सफाई और सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: दानापुर और पुणे के बीच चलायी जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बक्सर के लोगों के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से चल रही उनकी मांग पूरी हो गयी है. भागलपुर से आनंद बिहार स्टेशन तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन अब बक्‍सर (Vikramshila Express stoppage in Buxar) में भी रुकेगी. पहले इस ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज नहीं था. इसके लिए लंबे समय से यहां के लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी. बक्सरवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई. ट्रेन गुरुवार को बक्सर रुकी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choubey) ने अप लाइन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया.

ये भी पढ़ें: जाको राखे साईंया मार सके ना कोई.. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसला, RPF ने बचाई जान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के बक्सर में रुकने से लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. भागलपुर और बक्सर का संबंध स्थापित होगा. अश्विनी चौबे ने कहा कि अभी और गाड़ियों का बक्सर से विस्तार किया जाना है. झारखंड के लिए भी यहां से गाड़ी शुरू की जाएगी. इस ट्रेन के रुकने से अब बक्सर के साथ साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के यात्री भी सफर कर सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक अप में गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे पहुंचेगी और 18.20 पर खुलेगी. वहीं, डाउन में गाड़ी संख्या 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे आएगी और 00.48 बजे रवाना होगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से हो रही थी. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती रेलवे स्टेशन होने के नाते यहां से बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के यात्री भी काफी अधिक संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में विक्रमशिला का बक्सर में स्टॉपेज हो जाने से बिहार के अलावा यूपी के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

देखें वीडियो

इस दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में भी आयोजित किया गया था. इसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. रेलवे की तरफ से साफ सफाई और सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: दानापुर और पुणे के बीच चलायी जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.