ETV Bharat / state

बक्सर: कल से फिर वैक्सीन होगा आउट ऑफ स्टॉक, लोगों को करना पड़ेगा लंबा इंताजर - Rok tok campaign in Buxar

बक्सर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को एक लाख डोज दिया चुका है. मंगलवार से सभी 75 केंद्रों पर वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण का काम बंद हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के पास लगभग चार हजार वैक्सीन है. इसका आज उपयोग कर लिया जाएगा.

वैक्सीन
वैक्सीन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 4:18 PM IST

बक्सर: जिले में मंगलवार से एक बार फिर कोरोना का आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा. लोगों को टीका लेने के लिए इतंजार करना पड़ सकता है. इसकी जानाकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की दे दी गई है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक लाख लोगों को डोज लग चुका है. मंगलवार से सभी 75 टीकाकरण केंद्र वैक्सीन के अभाव में बंद हो जाएंगे. टीकाकरण का चार हजार डोज स्वास्थ्य विभाग के पास है. जो आज समाप्त हो जाएगा.

buxar
प्रशासन की तरफ से रोक टोक अभियान.

पढ़ें: बक्सर: शुक्रवार देर रात तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की खेप, अब 75 केंद्रों पर टीकाकरण

प्रशासन ने चलाया रोक-टोक अभियान
बता दें कि बक्सर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतेरी हो रही है. पिछले तीन दिनों से प्रत्येक घंटे में एक संक्रमित मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है. बक्सर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी इस वैश्विक महामारी पर ब्रेक लगाने के लिए सड़कों पर उतर गए है. बेवजह बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ आज प्रशासनिक अधिकारियों ने रोको टोको अभियान चलाया.

वहीं, एसडीएम के. के. उपाध्याय की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने वाले दुकानदारों के प्रतिष्ठान को 24 घंटे के लिए सील किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की सड़क पर चहलकदमी देख अधिकांश लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं, सड़कों पर पसरा सन्नाटा लोगों को लॉकडाउन की फिर याद दिला रही है.

बक्सर में स्वास्थ्यकर्मियों के पास है मात्र 4 हजार डोज
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 8 और 9 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक होने के कारण टीकाकरण का काम पूरी तरह प्रभावित रहा. 9 अप्रैल देर रात तक राज्य सरकार के द्वारा जिले में वैक्सीन उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद 10 अप्रैल से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ. 72 घंटे बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राज्य सरकार की ओर टकटकी निगाह से देख रहे हैं. राज्य सरकार आज वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई तो कल से टीकाकरण का काम प्रभावित होगा.

पढ़ें: 16 अप्रैल से बक्सर में शुरू होगा 'बक्सर के राम' के नाम से 'राम महोत्सव'

क्या कहते हैं अधिकारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि लगभग 4 हजार डोज जिले में उपलब्ध है. जिससे आज वैक्सीनेशन का काम 75 टीकाकरण केंद्रों पर चल रहा है. पहले भी इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई सूचना मिली है कब तक वैक्सीन उपलब्ध होगा. आज देर रात तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया गया तो कल से टीकाकरण का कार्य फिर प्रभावित होगा.

बक्सर: जिले में मंगलवार से एक बार फिर कोरोना का आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा. लोगों को टीका लेने के लिए इतंजार करना पड़ सकता है. इसकी जानाकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की दे दी गई है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक लाख लोगों को डोज लग चुका है. मंगलवार से सभी 75 टीकाकरण केंद्र वैक्सीन के अभाव में बंद हो जाएंगे. टीकाकरण का चार हजार डोज स्वास्थ्य विभाग के पास है. जो आज समाप्त हो जाएगा.

buxar
प्रशासन की तरफ से रोक टोक अभियान.

पढ़ें: बक्सर: शुक्रवार देर रात तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की खेप, अब 75 केंद्रों पर टीकाकरण

प्रशासन ने चलाया रोक-टोक अभियान
बता दें कि बक्सर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतेरी हो रही है. पिछले तीन दिनों से प्रत्येक घंटे में एक संक्रमित मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है. बक्सर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी इस वैश्विक महामारी पर ब्रेक लगाने के लिए सड़कों पर उतर गए है. बेवजह बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ आज प्रशासनिक अधिकारियों ने रोको टोको अभियान चलाया.

वहीं, एसडीएम के. के. उपाध्याय की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने वाले दुकानदारों के प्रतिष्ठान को 24 घंटे के लिए सील किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की सड़क पर चहलकदमी देख अधिकांश लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं, सड़कों पर पसरा सन्नाटा लोगों को लॉकडाउन की फिर याद दिला रही है.

बक्सर में स्वास्थ्यकर्मियों के पास है मात्र 4 हजार डोज
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 8 और 9 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक होने के कारण टीकाकरण का काम पूरी तरह प्रभावित रहा. 9 अप्रैल देर रात तक राज्य सरकार के द्वारा जिले में वैक्सीन उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद 10 अप्रैल से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ. 72 घंटे बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राज्य सरकार की ओर टकटकी निगाह से देख रहे हैं. राज्य सरकार आज वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई तो कल से टीकाकरण का काम प्रभावित होगा.

पढ़ें: 16 अप्रैल से बक्सर में शुरू होगा 'बक्सर के राम' के नाम से 'राम महोत्सव'

क्या कहते हैं अधिकारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि लगभग 4 हजार डोज जिले में उपलब्ध है. जिससे आज वैक्सीनेशन का काम 75 टीकाकरण केंद्रों पर चल रहा है. पहले भी इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई सूचना मिली है कब तक वैक्सीन उपलब्ध होगा. आज देर रात तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया गया तो कल से टीकाकरण का कार्य फिर प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.