बक्सरः जिले में माप तौल विभाग के अधिकारी सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर दुकानों का सत्यापन करने के साथ बटखरे और तराजू की जांच कर रहे हैं. अचानक विभागीय अधिकारियों की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इससे कई दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानों को अस्थाई रूप से बंद कर लाइसेंस बनवाने में जुट गए हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
दुकानों पर चल रहे छापामारी को लेकर माप तौल अधिकारी अजय कुमार पाल ने बताया कि बक्सर, डुमराव, चौगाई, समेत अलग-अलग प्रखंडों में दुकानों की सत्यापन करने के साथ ही बटखरा और तराजू की जांच की जा रही है. जिससे दुकानदार ग्राहकों वजन को लेकर न ठग पाएं.
4 हजार दुकानें ही लाइसेंसधारी
माप तौल अधिकारी अजय कुमार पाल ने कहा कि जो दुकान बिना लाइसेंस के दुकान चला रहे चल हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 54 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि 15 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिले में मात्र 4 हजार दुकानें ही लाइसेंसधारी है, जबकि सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही 15 हजार से अधिक दुकान चल रही है.