संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे हैं स्वस्थ, नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी: अश्विनी चौबे - अश्विनी चौबे का बयान
बिहार में कोरोना वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन का कार्य रूका हुआ है और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे कह रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. बक्सर में उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर गंभीरता से काम कर रही है. बहुत तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं.
बक्सर: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रही है. राज्य में भी हर दिन कोरोना से लगातार मौत हो रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अश्विनी चौबे संसदीय क्षेत्र बक्सर, रोहतास, कैमूर में कोविड की मौजूदा स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बक्सर में Online procurement System के तहत होगी गेहूं की खरीद, यह है विशेष व्यवस्था
रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना से ठीक होने की दर लगातार बेहतर हो रही है. शनिवार की सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटे में करीब 3 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. मरीजों की ठीक होने का राष्ट्रीय औसत लगभग 82 फीसदी है. अश्विनी चौबे ने लोगों से कहा कि घबराएं नहीं, सावधानी बरतें. मौजूदा समय में सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है. कोरोना से लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. हम लगातार राज्यों के साथ संपर्क में हैं.
15.5 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
अश्विनी चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय राज्यों के साथ निरंतर संपर्क में है. कोरोना के विरुद्ध जंग में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. उन्होंने बताया कि 15.5 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसमें प्रतिदिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है. वैक्सीन का वेस्टेज ना हो इस पर भी उन्होंने ध्यान रखने की अपील राज्यों से की है.
इसे भी पढ़ें : राहत की खबर: बक्सर में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ, डॉक्टरों ने कही ये बातें...
वैक्सीनेशन ही सुरक्षा कवच
अश्विनी चौबे ने कहा कि कई राज्यों ने 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को वैक्सीन देने का कार्य शुरू कर दिया है. वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी है. अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन कराना है. वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर जो दिशा निर्देश है. उसका निरंतर पालन करते रहना है. जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. नियमित रूप से मास्क लगाएं. अश्विनी चौबे संसदीय क्षेत्र बक्सर, रोहतास, कैमूर में कोविड की मौजूदा स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे हैं.