बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की सास 86 वर्षीय चंद्रप्रभा द्विवेदी का कोरोना से निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली. चंद्रप्रभा अखिल भारतीय एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन के सह अध्यक्ष स्वर्गीय श्याम सुंदर द्विवेदी की धर्मपत्नी थी.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के अपने ही घर में अंधेरा, ना दवा ना एंबुलेंस, राम भरोसे मरीज
लीलावती अस्पताल में चल रहा था इलाज
लीलावती अस्पताल में कोविड संक्रमण के इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई. ज्ञात हो कि स्वर्गीय चंद्रप्रभा द्विवेदी एक जुझारू महिला थी. उन्होंने 74 के आपातकाल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वह उस समय के बड़े-बड़े आंदोलनकारी और छात्र नेताओं को जेल में खाना, दवा आदि पहुंचाने जाती थीं, जिसमें अश्विनी चौबे के अलावा, सुशील मोदी, लालू प्रसाद, महामाया बाबू और कपिलदेव सिंह भी शामिल थे.
मंत्री ने प्रकट किया शोक
मंत्री अश्विनी चौबे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा "मेरे ससुर एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनकी मृत्यु के बाद माताजी मेरे साथ 18 साल से रह रहीं थी. उन्होंने मुझे जन्म तो नहीं दिया था, लेकिन मेरी स्वर्गीय मां से भी ज्यादा प्यार दिया. उन्होंने हमेशा विपरीत परिस्थिति में मेरा साथ दिया. उनके चले जाने से मेरे जीवन में एक शून्यता आ गई है. एक अभिवावक के तौर पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया, जिसका कर्ज मैं नहीं चुका सकता."
यह भी पढ़ें- 18+ वालों को कैसे लगेगा कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी, न मिल रहा स्लॉट