ETV Bharat / state

Cheetah project: 'चीते के 4 शावकों का जन्म से वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका' - बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे

केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने देश में चार शावकों के जन्म पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इन शावकों के जन्म से वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन में काफी हद तक मदद मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी सांसद ने शावकों के जन्म पर जताई खुशी
बीजेपी सांसद ने शावकों के जन्म पर जताई खुशी
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:22 AM IST

बक्सर: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey Happy For Four Cubs In india) ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि देश में वन्यजीव संरक्षण के लिए चार शावकों का जन्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इन शावकों के जन्म से वन्य जीव संरक्षण में काफी मदद मिलेगी. सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से इन चीतों को लाया गया था. हालांकि उन चीतों में एक ने बुधवार को चार शावकों को जन्म दिया.

ये भी पढें- भागलपुर: अश्विनी चौबे ने किया नगर वन का उद्घाटन, कहा- ऑक्सीजन के लिए लगाएं पेड़-पौधे

चीतों को भारत लाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद: केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर बधाई दिया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सतत प्रयास और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण आज भारत में इन चीतों का पुर्नवास हुआ. उनके अनुसार चार शावकों के जन्म के साथ ही कई दशकों पहले की टूटी हुई कड़ी को स्थापित करने के लिए मददगार साबित होगी.

"उनके सतत प्रयास एवं दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से भारत में चीतों का पुर्नवास हुआ और आज जो चार शावकों का जन्म हुआ है, यह दशकों पहले जैव विविधता की जो सदियों पुरानी कड़ी टूट कर विलुप्त हो गई थी, उसे स्थापित करने में मददगार साबित होगी"- अश्विनी चौबे, राज्यमंत्री सह सांसद

कई कार्यक्रम की होगी शुरुआत: केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि यह पीएम मोदी के सतत प्रयास और मार्गदर्शन का फल है कि आज टाइगर प्रोजेक्ट, एलीफेंट प्रोजेक्ट के साथ ही चीता और लायन प्रोजेक्ट पर काफी बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जनता में काफी जागरूकता आई है. इसीलिए प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 50 साल से शुरू किया गया. इस मौके पर 9 अप्रैल को मैसूर में अंतराष्ट्रीय स्तर पर बड़े सम्मेलन का आयोजन होगा. उस सम्मेलन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इधर, प्रोजेक्ट हाथी के 30 साल होने के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क असम में भी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू भी आगामी 06-07 अप्रैल को शामिल होंगी.

बक्सर: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey Happy For Four Cubs In india) ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि देश में वन्यजीव संरक्षण के लिए चार शावकों का जन्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इन शावकों के जन्म से वन्य जीव संरक्षण में काफी मदद मिलेगी. सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से इन चीतों को लाया गया था. हालांकि उन चीतों में एक ने बुधवार को चार शावकों को जन्म दिया.

ये भी पढें- भागलपुर: अश्विनी चौबे ने किया नगर वन का उद्घाटन, कहा- ऑक्सीजन के लिए लगाएं पेड़-पौधे

चीतों को भारत लाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद: केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर बधाई दिया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सतत प्रयास और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण आज भारत में इन चीतों का पुर्नवास हुआ. उनके अनुसार चार शावकों के जन्म के साथ ही कई दशकों पहले की टूटी हुई कड़ी को स्थापित करने के लिए मददगार साबित होगी.

"उनके सतत प्रयास एवं दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से भारत में चीतों का पुर्नवास हुआ और आज जो चार शावकों का जन्म हुआ है, यह दशकों पहले जैव विविधता की जो सदियों पुरानी कड़ी टूट कर विलुप्त हो गई थी, उसे स्थापित करने में मददगार साबित होगी"- अश्विनी चौबे, राज्यमंत्री सह सांसद

कई कार्यक्रम की होगी शुरुआत: केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि यह पीएम मोदी के सतत प्रयास और मार्गदर्शन का फल है कि आज टाइगर प्रोजेक्ट, एलीफेंट प्रोजेक्ट के साथ ही चीता और लायन प्रोजेक्ट पर काफी बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जनता में काफी जागरूकता आई है. इसीलिए प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 50 साल से शुरू किया गया. इस मौके पर 9 अप्रैल को मैसूर में अंतराष्ट्रीय स्तर पर बड़े सम्मेलन का आयोजन होगा. उस सम्मेलन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इधर, प्रोजेक्ट हाथी के 30 साल होने के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क असम में भी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू भी आगामी 06-07 अप्रैल को शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.