बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को बक्सर लोकसभा अंतर्गत आने वाले इटारसी चौसा डुमरांव और रघुनाथपुर आरओबी के निर्माण के संदर्भ में रेलवे और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चौबे ने संबंधित पदाधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त डुमरांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण को अति शीघ्र शुरू करने को कहा है.
आरसीडी के प्रधान सचिव ने कहा डीपीआर तैयार
इटाढ़ी आरओबी के मामले पर आरसीडी के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि इसका एप्रोच रोड का डीपीआर तैयार है. जिसको लोक वित्त समिति में भेजा गया है. यहां से अनुमोदित हो जाने पर इसको बिहार कैबिनेट से अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट से पास होने पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इसके निर्माण का काम शुरू कर देगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि चौसा, डुमरांव और रघुनाथपुर आरओबी के मामले में भी अप्रोच रोड का निर्माण राज्य सरकार को करना है और यह मामला इटाढ़ी आरओबी की तरह बिहार सरकार के लोक वित्त समिति के पास विचाराधीन है. यहां से अनुमोदित होकर बिहार कैबिनेट से पास होने पर इसके निर्माण का काम शुरू होगा.
रेलवे ने कहा कि आरओबी का नक्शा तैयार
वहीं, इस मामले में रेलवे का कहना है कि इटाढ़ी आरओबी का नक्शा और डिजाइन तैयार है. फरवरी 2021 दूसरे सप्ताह तक इसका टेंडर निकलेगा और दूसरे सप्ताह तक इसको अवार्ड कर दिया जाएगा. जिसके बाद आरओबी के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री ने इटाढ़ी आरओबी के साथ एक एफओबी भी बनाने की बात कही. वहीं, अश्विनी चौबे के बातों को रेलवे के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया और कहा कि इसका टेंडर भी आरओबी के साथ कर दिया जाएगा.
अस्पताल निर्माण कार्यों का लिया जायजा
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने डुमराव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण के बारे में पूरी जानकारी मांगी. इस मामले में बीएमएसआईएल केजीएम संजीव रंजन ने प्लानिंग, नक्सा आदि की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण करने वाली कंपनी के साथ कुछ मामले अदालत में रहने के कारण निर्माण कार्य अभी रुका हुआ है. संजीव ने कहा कि एक बार अदालत से मामले का निष्पादन हो जाने के बाद डुमरांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण का काम फिर से शुरू हो जाएगा.
स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
वहीं, केन्द्रीय मंत्री चौबे ने बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिया कि दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी और लोगों की ज्यादा आने से काम सुचारू नहीं हो रहा है. जिसके लिए जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं. इसके अतिरिक्त चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मियों को यहां लगाया जाए. उन्होंने कैमूर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने का भी निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त बक्सर और आसपास के क्षेत्रों में सभी प्राथमिक केंद्रों को सुधारने और नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने के निर्देश दिए.