बक्सरः केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे कीपहल पर किला मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुम्भ की शुरुआत हो गई. इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा और अश्वनी चौबे ने संयुक्त रुप से किया.
इस स्वास्थ्य महाकुम्भ में पहले दिन हजारों की संख्या में मरीज पहुंचचुके हैं, जो आस-पास के गांव और जिले से आए हैं. यहां देश के कोने-कोने से आये डॉक्टरों से अपना चेकअप कराने में लोग व्यस्त दिखे. स्वास्थ्य महाकुम्भ में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विभाग के द्वारा 50 से अधिक काउंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को काफी समय तक लाइन में न लगना पड़े.
लोगों ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
वहीं, इस महाकुम्भ में पहुंचे मरीजों ने बताया कि हम काफी उत्साहित हैं कि बक्सर में ही देश के बड़े-बड़े डॉक्टर आज उपलबध हैं. जिनसे हम इलाज करा सकते हैं. इसके लिए मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बधाई के पात्र हैं. वहीं, इस कैम्प का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि लोग आरोग्य हों इसको देखते हुए इस तरह के कैम्प का आयोजन किया गया है.