बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पिठारी गांव में शुक्रवार देर शाम दर्जनों राउंड गोलीबारी होने की बात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बकरी की खरीद बिक्री से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि पिटारी गांव में नीरज कुमार सिंह का बकरी का फार्म हाउस है. जहां से दो दिन पहले राजपुर के एक व्यक्ति ने बकरी की खरीदी की थी. बताया जा रहा है वह व्यक्ति अपने एक साथी के साथ आज फॉर्म हाउस पर पहुंच गया. जहां दोनों पक्षों में बकरी की कीमत को लेकर विवाद हो गया जो मारपीट तक पहुंच गया. बाद में कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नीरज ने दोनों की पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़े:PMCH में लाल खून का काला कारोबार, दलालों से 60 हजार में खरीदा ब्लड फिर भी नहीं बची मां की जान
बाद में पिटाई खाने वाले दोनों व्यक्ति अपने गांव राजपुर से दर्जनों लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इधर पिठारी गांव के ग्रामीणों ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें करीब 40 राउंड से अधिक गोली चलने की बात कही जा रही है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत का माहौल बन गया था.
इसे भी पढ़े: गाड़ी सज गई थी, सिर पर सेहरा बांधकर दूल्हा भी था तैयार, तभी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
घटना की पुष्टि करते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. अभी तक कोई खोखा भी बरामद नहीं किया गया है. इस मामले को लेकर किसी पक्ष के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.