ETV Bharat / state

गुजरात और तमिलनाडु से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी बक्सर - lockdown 4.0

गुजरात के नदियाद और तमिलनाडु से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज बक्सर पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार बक्सर समेत 10 जिलों के 4018 यात्री बक्सर पहुंचेंगे.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:15 AM IST

बक्सर : लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेश में फंसे बिहारी श्रमिकों को लेकर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज बक्सर पहुंचेगी. मिली जनकारी के अनुसार पहली श्रमिक ट्रेन (09149) गुजरात के नदियाद से 8:12 मिनट पर जबकि दूसरी ट्रेन (06126) 10:22 मिनट पर बक्सर पहुंचने वाली थी, लेकिन रेल प्रशासन से मिली जनकारी के अनुसार यह ट्रेन अब 3 घण्टा बिलंब से बक्सर पहुंचेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट
इस ट्रेन में कहा के कितना होंगे यात्री -

बक्सर आने वाली दोनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 2666 यात्री सवार होंगे, जिसमे बक्सर के 151 यात्री है.

  • सिवान-89
  • गोपालगंज- 69
  • सारण-40
  • गया- 16
  • रोहतास - 14
  • पटना- 13
  • भोजपुर - 10
  • औरंगाबाद-9
  • कैमूर- 7
    buxar
    श्रमिक स्पेशल ट्रेन


    वहीं, कुल 418 यात्री बक्सर में उतरेंगे, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, सबसे पहले सभी यात्रियों को अहिरौली में बने जांच केंद्र पर ले जाकर स्क्रीनिंग कराई जाएगी, उसके बाद उनके सम्बंधित जिला में भेज दिया जाएगा.

बक्सर : लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेश में फंसे बिहारी श्रमिकों को लेकर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज बक्सर पहुंचेगी. मिली जनकारी के अनुसार पहली श्रमिक ट्रेन (09149) गुजरात के नदियाद से 8:12 मिनट पर जबकि दूसरी ट्रेन (06126) 10:22 मिनट पर बक्सर पहुंचने वाली थी, लेकिन रेल प्रशासन से मिली जनकारी के अनुसार यह ट्रेन अब 3 घण्टा बिलंब से बक्सर पहुंचेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट
इस ट्रेन में कहा के कितना होंगे यात्री -

बक्सर आने वाली दोनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 2666 यात्री सवार होंगे, जिसमे बक्सर के 151 यात्री है.

  • सिवान-89
  • गोपालगंज- 69
  • सारण-40
  • गया- 16
  • रोहतास - 14
  • पटना- 13
  • भोजपुर - 10
  • औरंगाबाद-9
  • कैमूर- 7
    buxar
    श्रमिक स्पेशल ट्रेन


    वहीं, कुल 418 यात्री बक्सर में उतरेंगे, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, सबसे पहले सभी यात्रियों को अहिरौली में बने जांच केंद्र पर ले जाकर स्क्रीनिंग कराई जाएगी, उसके बाद उनके सम्बंधित जिला में भेज दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.