ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में चापाकल पर काम कर रहे 5 मजदूर हाईवोल्टेज करंट से झुलसे, 2 की मौत

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 7:39 PM IST

बिहार के बक्सर में करंट से दो की मौत हो गई, जिसमें एक मजदूर और गृह स्वामी शामिल है. चापाकल का काम करने के दौरानन लोहे का पाइप 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया, जिसे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बचाने के क्रम में तीन मजदूर झुलस गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सरः बिहार के बक्सर में करंट लगने से दो की मौत हो गई. घटना जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के मसरिहा गांव की है. जहां करंट से दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. इस दौरान बचाने के क्रम में तीन अन्य मजदूर भी झुलस गए जिनका इलाज चौगाई पीएचसी में चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस को इसके बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी है.

यह भी पढ़ेंः Samastipur double murder: दो युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली

चापाकल का काम करने के दौरान हादसाः मुरार थाना क्षेत्र के मसरिहा गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी सदस्य सचिदानंद साह के घर में मिस्त्री चापाकल का काम कर रहा था. इसी दौरान घर के उपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार की संपर्क में लोहे का पाइप आ गया. लोहे की पाइप पकड़ने वाले पूर्व बीडीसी के 34 बर्षीय पुत्र अंटू साह, एवं मठिला गांव के रहने वाले 33 बर्षीय मजदूर मनोज राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान बचाने की कोशिश कर रहे तीन मजदूर भी झुलस गए जिनका चौगाई पीएचसी में इलाज चल रहा है.

परिजनों में कोहरामः इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना की पुष्टि करते हुए मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया की चापाकल लगाने के दौरान यह दुःखद हादसा हुआ है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण निरन्तर इस तरह की घटनाएं घट रही है. जिले में सैकड़ों लोगों के द्वारा इस तरह का आवेदन दिया गया है कि उनके छत के उपर से धारा प्रवाहित बिजली का तार हटाकर पास में पड़ी सरकारी जमीन में कर दिया जाए. उसके बाद भी अधिकारी किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार करते है.

"चापाकल लगाने के दौरान यह दुःखद हादसा हुआ है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. झुलसे हुए मजदूर का इलाज चल रहा है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी सरकारी प्रावधान है इसके तहत मदद की जाएगी." -रविकांत प्रसाद, थाना प्रभारी, मुरार

बक्सरः बिहार के बक्सर में करंट लगने से दो की मौत हो गई. घटना जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के मसरिहा गांव की है. जहां करंट से दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. इस दौरान बचाने के क्रम में तीन अन्य मजदूर भी झुलस गए जिनका इलाज चौगाई पीएचसी में चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस को इसके बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी है.

यह भी पढ़ेंः Samastipur double murder: दो युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली

चापाकल का काम करने के दौरान हादसाः मुरार थाना क्षेत्र के मसरिहा गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी सदस्य सचिदानंद साह के घर में मिस्त्री चापाकल का काम कर रहा था. इसी दौरान घर के उपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार की संपर्क में लोहे का पाइप आ गया. लोहे की पाइप पकड़ने वाले पूर्व बीडीसी के 34 बर्षीय पुत्र अंटू साह, एवं मठिला गांव के रहने वाले 33 बर्षीय मजदूर मनोज राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान बचाने की कोशिश कर रहे तीन मजदूर भी झुलस गए जिनका चौगाई पीएचसी में इलाज चल रहा है.

परिजनों में कोहरामः इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना की पुष्टि करते हुए मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया की चापाकल लगाने के दौरान यह दुःखद हादसा हुआ है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण निरन्तर इस तरह की घटनाएं घट रही है. जिले में सैकड़ों लोगों के द्वारा इस तरह का आवेदन दिया गया है कि उनके छत के उपर से धारा प्रवाहित बिजली का तार हटाकर पास में पड़ी सरकारी जमीन में कर दिया जाए. उसके बाद भी अधिकारी किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार करते है.

"चापाकल लगाने के दौरान यह दुःखद हादसा हुआ है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. झुलसे हुए मजदूर का इलाज चल रहा है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी सरकारी प्रावधान है इसके तहत मदद की जाएगी." -रविकांत प्रसाद, थाना प्रभारी, मुरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.