बक्सर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बलुआ गांव के समीप आहर में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों और गोताखोरों के सहयोग से एक बच्चे का शव खोज निकाला गया है, जबकि दूसरे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.
दो बच्चों की मौत
जिले के लक्ष्मीपुर गांव निलवासी अजय राज का पुत्र अनुराग राज और बलुवा गांव का निवासी सचिन राम का पुत्र रित्तिक कुमार आहर में स्नान करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए.
20 हजार रुपये दिया गया मुआवजा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस, छोटका नुआंव पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार, युवा नेता रिंकू यादव और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, गोताखोरों की टीम लगातार बच्चे की तलाश करती रही. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने प्रखंड कर्मी को भेजकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कराया है.