ETV Bharat / state

बक्सर: आहर में डूबे 2 बच्चे, शव के तलाश में जुटी NDRF की टीम

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:43 PM IST

जिले में आहार में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक बच्चों के घर कोहराम मच गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक दोनों बच्चों के परिजन को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कराया गया है.

two child dies due to drowning in ahar
आहार में डूबने से बच्चे की मौत

बक्सर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बलुआ गांव के समीप आहर में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों और गोताखोरों के सहयोग से एक बच्चे का शव खोज निकाला गया है, जबकि दूसरे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.


दो बच्चों की मौत
जिले के लक्ष्मीपुर गांव निलवासी अजय राज का पुत्र अनुराग राज और बलुवा गांव का निवासी सचिन राम का पुत्र रित्तिक कुमार आहर में स्नान करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए.


20 हजार रुपये दिया गया मुआवजा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस, छोटका नुआंव पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार, युवा नेता रिंकू यादव और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, गोताखोरों की टीम लगातार बच्चे की तलाश करती रही. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने प्रखंड कर्मी को भेजकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कराया है.

बक्सर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बलुआ गांव के समीप आहर में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों और गोताखोरों के सहयोग से एक बच्चे का शव खोज निकाला गया है, जबकि दूसरे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.


दो बच्चों की मौत
जिले के लक्ष्मीपुर गांव निलवासी अजय राज का पुत्र अनुराग राज और बलुवा गांव का निवासी सचिन राम का पुत्र रित्तिक कुमार आहर में स्नान करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए.


20 हजार रुपये दिया गया मुआवजा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस, छोटका नुआंव पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार, युवा नेता रिंकू यादव और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, गोताखोरों की टीम लगातार बच्चे की तलाश करती रही. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने प्रखंड कर्मी को भेजकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.