बक्सर: बिहार के बक्सर में तेज रफ्तार ट्रक (truck crushed laborer in Buxar) की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सरौरा गांव के पास का है. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहिया गांव निवासी बृजराम राम के 25 वर्षीय पुत्र धनजीत राम के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- कश्मीर से सेब लेकर उड़ीसा जा रहा था ट्रक, बिहार में पलटा तो लोगों ने लूट लिया, देखें VIDEO
ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा: ग्रामीणों के मुताबिक मृतक काम के लिए घर से निकला था. युवक साइकिल से चौकियां गांव में मजदूरी करने के लिए घर से जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं मौके से आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
आरोपी हुआ गिरफ्तार: घटना के बाद भीड़ ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है. गौरतलब है कि जिले में तेज रफ्तार के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video