बक्सर: राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र बक्सर के राजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना.
कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रशिक्षित
इस दौरान परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं चलाई हैं, उन सभी को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
आरजेडी ने ली चुटकी
वहीं, जेडीयू की चुनावी तैयारी पर चुटकी लेते हुए आरजेडी के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि एक तरफ स्वास्थ्य, शिक्षा की बदहाल स्थिति है. वहीं, दूसरी तरफ हर घर नल का जल और जल जीवन हरियाली योजना में लूट मची हुई है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की नाकामी ही विपक्ष का सबसे बड़ा हथियार होगा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का CM नीतीश से सवाल, पूछा-आरक्षण को लेकर ये घातक चुप्पी क्यों?