बक्सर: बिहार के बक्सर में दबंगों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि बीच सड़क पर सिर्फ मारपीट कर रहे हैं, बल्कि तीन बाइक को आग घटनाओं को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ (Fight in Buxar) रहे हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी का जिसमें कुछ मनमौजी युवकों ने आपस में मारपीट कर बीच सड़क पर 3 बाइक में आग लगा दी. इस घटना के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Buxar News: कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान
प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को भेजा जेल: घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांडेय पट्टी गांव निवासी अंकित कुमार और संदीप यादव नामक दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि संदीप ने अंकित और उसके एक दोस्त समेत तीन बाइक में आग लगा दी.
"पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बाइक में आग लगाने के साथ ही कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे है. त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा रहा है." - मनीष कुमार, एसपी
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी: बाइक में आग लगाने के बाद इलाके में दहशत हो गया. दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट होने लगी इसी दौरान स्थानीय लोगों ने विवाद बढ़ता देख पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अंकित यादव, आकाश कुमार और संदीप यादव नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने दिये सख्त निर्देश: घटना को लेकर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में अपराधियों को नही पनपने दिया जाएगा. सभी थानेदारों और पुलिस अधिकारियों को यह सख्त हिदायत दी गई है की वह अपने अपने इलाके में 24 घण्टे के अंदर अपराध नियंत्रण के लिए क्या कार्रवाई किये हैं. इसका रिपोर्ट प्रतिदिन भेजेंगे.