बक्सर: बक्सर पुलिस की सतर्कता से हाजीपुर के दो मोस्टवांटेड (Two most wanted of Hajipur arrested) को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए वैशाली जिले से आ कर बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गाँव निवासी दीपक राय के घर पर छिपे हुए दो मोस्टवांटेड अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी में बिहार के मोस्टवांटेड वीरेंद्र ठाकुर का मर्डर, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार: अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के थाना हाजीपुर (नगर) के बागदुल्हन गांव के निवासी मो. इजहार आलम उर्फ मजनू मियां के पुत्र अरशद आलम तथा लालगंज थाना के पंचरुखी गांव निवासी श्यामनारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्टल, 7.65 mm का 5 गोली, एक देसी कट्टा, 315 बोर की 5 गोली, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास: पुलिस कप्तान के मुताबिक पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने पुलिस को बताया कि बेउर जेल में बंद शेरू सिंह के निर्देश पर ये लोग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा निवासी दीपक राय के दालान में ठहरे हुए थे. यहाँ पर दो अन्य लड़को का इंतजार कर रहे थे. तब तक रात में ही मुफस्सिल थाना पुलिस व डीआईयू ने छापेमारी कर के तीनो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का बहुत ही लंबा आपराधिक इतिहास है.
बड़ी घटना को अंजाम देते अपराधी: एसपी ने बताया कि वैशाली जिले के अलग अलग थानों में दोनो मोस्टवॉन्टेड के खिलाफ दर्जनों आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास एवं एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह गिरफ्तारी बहुत ही अहम है. यदि ये गिरफ्तार नहीं हुए होते तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देते. समय रहते बड़ी वारदात के घटित होने से रोक दिया गया. एसपी नीरज कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार, परिवहन शाखा रंजीत कुमार, डीआईयू डुमराँव प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सहित पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने अच्छी सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें- बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्टवांटेड क्रिमनल समेत सोना लूट कांड का अपराधी अरेस्ट