ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव को बताया दो मुहवा सांप, पूछा - 'क्यों गए थे बालाजी मंदिर' - तेजस्वी यादव

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बताया दोमुहा सांप. उन्होंने कहा कि खुद बालाजी में जाकर अपने साथ पूरे परिवार का मुंडन संस्कार करता है और दूसरों को मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की नसीहत देता है

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 4:53 PM IST

अश्विनी चौबे का बयान

बक्सर : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दोमुहा सांप बताया है. अश्विनी कुमार चौबे पिछले तीन दिनों से बक्सर दौरे पर हैं. मंगलवार को अपनी यात्रा के तीसरे एवं अंतिम दिन उन्होंने विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर पहुंचकर घाटों की सफाई की. इसके बाद उन्होंने शहरवासियों के बीच अक्षत बांटकर उन्हें अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया.

"यह दो मुहवा सांप है, जो जनता को गुमराह करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसे बहुरूपिया नेताओं से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जो खुद बाला जी के मंदिर में पूरे परिवार के साथ दर्शन करने जाते हैं. मुंडन संस्कार वहां कराते हैं और दूसरे को मंदिर के खिलाफ भड़काते हैं. राम ऐसे लोगों का भी विनाश करेंगे."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

'पहले सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करें' : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से दिए गए बयान, कि बीमार पड़ने पर लोग अस्पताल जाते हैं, मंदिर नहीं. जब पत्रकारों ने अश्विनी चौबे से इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि, दो मुहवा सांप वाले नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों की इतनी ही चिंता है, तो पहले बिहार के सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करो, जहां इलाज के अभाव में गरीब दम तोड़ रहे है.

'लोगों को भगवान के खिलाफ भड़का रहे तेजस्वी' : अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर भड़कते हुए कहा कि मरीजो को न रुई मिल रहा है, न सुई मिल रहा है. अपनी नकामी पर पर्दा डालने के लिए लोगों को भगवान के खिलाफ भड़काते हो. बताते चलें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पिछले तीन दिनों से बक्सर दौरे पर हैं. इस दौरान वह बक्सर और डुमरांव अनुमंडल के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के कई कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने आज गंगा घाटों की सफाई भी की.

ये भी पढ़ें : 'बहुत कम दिनों के मेहमान हैं ललन सिंह', ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे?

अश्विनी चौबे का बयान

बक्सर : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दोमुहा सांप बताया है. अश्विनी कुमार चौबे पिछले तीन दिनों से बक्सर दौरे पर हैं. मंगलवार को अपनी यात्रा के तीसरे एवं अंतिम दिन उन्होंने विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर पहुंचकर घाटों की सफाई की. इसके बाद उन्होंने शहरवासियों के बीच अक्षत बांटकर उन्हें अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया.

"यह दो मुहवा सांप है, जो जनता को गुमराह करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसे बहुरूपिया नेताओं से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जो खुद बाला जी के मंदिर में पूरे परिवार के साथ दर्शन करने जाते हैं. मुंडन संस्कार वहां कराते हैं और दूसरे को मंदिर के खिलाफ भड़काते हैं. राम ऐसे लोगों का भी विनाश करेंगे."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

'पहले सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करें' : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से दिए गए बयान, कि बीमार पड़ने पर लोग अस्पताल जाते हैं, मंदिर नहीं. जब पत्रकारों ने अश्विनी चौबे से इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि, दो मुहवा सांप वाले नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों की इतनी ही चिंता है, तो पहले बिहार के सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करो, जहां इलाज के अभाव में गरीब दम तोड़ रहे है.

'लोगों को भगवान के खिलाफ भड़का रहे तेजस्वी' : अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर भड़कते हुए कहा कि मरीजो को न रुई मिल रहा है, न सुई मिल रहा है. अपनी नकामी पर पर्दा डालने के लिए लोगों को भगवान के खिलाफ भड़काते हो. बताते चलें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पिछले तीन दिनों से बक्सर दौरे पर हैं. इस दौरान वह बक्सर और डुमरांव अनुमंडल के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के कई कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने आज गंगा घाटों की सफाई भी की.

ये भी पढ़ें : 'बहुत कम दिनों के मेहमान हैं ललन सिंह', ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.