बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के चौसा रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने के कारण हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग का अप लाइन घंटों बाधित रहा. इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से ट्रेन तकरीबन चार घंटे तक रुकी रही. घंटों बाद जियारत एक्सप्रेस के इंजन को जोड़कर उसे आगे रवाना किया गया. इस दैरान रात तकरीबन 10:00 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची आनंदविहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भी एक घंटे से ज्यादा समय तक रोकना पड़ गया. फिर बाद में ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
पढ़ें-Buxar News: अब बक्सर में भी रुकेगी अर्चना-जियारत और फरक्का एक्सप्रेस, अश्विनी चौबे ने दिखाई हरी झंडी
यात्री से लेकर रेलवे अधिकारी तक परेशान: मामले में रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर रेलवे स्टेशन से रात 7:32 बजे मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान करने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे की तरफ बढ़ी. चौसा रेलवे स्टेशन से पहले ही उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण ट्रेन को तकरीबन चार घंटे तक वहां रुकना पड़ा. शाम 7:32 बजे बक्सर से निकली ट्रेन रात 11:21 बजे दिलदारनगर पहुंची. जिसके बाद यात्रिओं के साथ ही अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली.
क्या कहते है अधिकारी: आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मगध एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण तेजस एक्सप्रेस को बक्सर में 1 घंटे रोकना पड़ा है. जियारत एक्सप्रेस के इंजन को जोड़कर मगध एक्सप्रेस को सही सलामत आगे रवाना किया गया. जिसके बाद तेजस एक्सप्रेस भी बक्सर रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ी. गौरतलब हो कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक तेजस एक्सप्रेस के खड़े रहने के कारण दानापुर कंट्रोल रूम से लेकर बक्सर तक अधिकारियों में हड़कम्प मचा गया. ट्रेन जैसे ही बक्सर से खुली उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
"चौसा रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिस वजह से ट्रेन को कुछ घंटों के लिए रेकना पड़ा. इसके कारण बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची आनंदविहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भी एक घंटे से ज्यादा समय तक रोकना पड़ा. जियारत एक्सप्रेस के इंजन को जोड़कर ट्रेन को फिर रवाना किया गया."-दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी