बक्सर: परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों की भीड़ से जिले के रेलवे स्टेशन पर की गई सभी व्यवस्था कुव्यवस्था में तब्दील हो गई. अभ्यर्थियों को ट्रेन में जहां जगह मिली, वहीं चढ़ गए. कुछ अभ्यर्थी तो जान जोखिम में डालकर ट्रेन की इंजन पर सवार हो गए. इससे एक तरफ जहां यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. वहीं, किसी अनहोनी का डर भी बना रहा.
इंजन पर सफर करते नजर आए छात्र
केंद्रीय चयन पार्षद आयोग की ओर से परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए बक्सर जिला मुख्यालय में 12 केंद्र बनाए गए थे. वहीं, लगभग 7 हजार 397 अभ्यर्थियों ने पहली पाली में परीक्षा दी. अभ्यर्थियों ने ट्रेन के कोच से लेकर इंजन तक पर कब्जा जमा लिया. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी से लेकर सिपाही तक मशक्कत करते नजर आए.
'जो ट्रेन पहले आ रही है उसी से जाना मजबूरी'
अभ्यर्थियों ने बताया कि ट्रेनों की कमी और भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर अभ्यर्थी दूर दराज से परीक्षा देने आए हैं और अगर समय से ट्रेन नहीं मिली तो घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस कारण जो ट्रेन पहले आ रही है उसी से जाना मजबूरी है.
जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आए छात्र
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है ,जब किसी परीक्षा के बाद अभ्यर्थी जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आते हैं. इसके बाद भी कोई अनहोनी ना हो और अभ्यर्थी सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच जाए, इसको लेकर रेलवे की तरफ से कोई खास प्लानिंग नहीं की जाती है.