बक्सरः संसद में शनिवार को बजट पेश होने जा रहा है. इसे लेकर आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा है कि देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को बजट में इस बात की चर्चा जरूर करनी चाहिए कि 6 साल पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता से क्या वादा किया था. लोगों को रोजगार देने का वादा जो उन्होंने किया था, वह पूरा क्यों नहीं हो पाया, रोजगार देना तो दूर की बात जो रोजगार में थे उनकी नौकरी भी क्यों छीन ली गई.
2020 में बिहार की जनता देगी जवाब
आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बीमार हो गई है. 2020 में बिहार की जनता इसका माकूल जवाब देगी. शेषनाथ यादव ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 4 करोड. से अधिक नौजवान बेरोजगार हो गए हैं.
चरम सीमा को पार कर चुकी है महंगाई
शेषनाथ यादव ने कहा कि महंगाई अब चरम सीमा को पार कर चुकी है ,पढ़े लिखे लोगों को काम नहीं मिल रहा है, आर्थिक मंदी के कारण छोटे-छोटे रोजगार करने वाले लोग मजदूरी करने के लिए बाध्य हो गए हैं. उनके लिए सरकार की योजना में क्या है? महंगाई कम करने का वादा करने वाले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज लाचार क्यों हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः जगदानंद सिंह के बाद अब लालू यादव से मिलेंगे रघुवंश प्रसाद
पूरे देश की टिकी हुई हैं निगाहें
बता दें कि शनिवार को संसद में पेश होने वाले बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. देखने वाली बात यह होगी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, युवाओं और बेरोजगारों के लिए कौन सी सौगात लाते हैं, या फिर उनके ये वादे भी केवल कागजी घोषणा बनकर ही रह जाएंगे.