बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को वर्चुअल रैली करेंगे. जिसको लेकर जिले राजनीतिक हलचल तेज है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ लागातार बैठक कर रहे हैं. रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसी तैयारी का जायजा लेने के लिए राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष विद्यानंद विकल जिला पहुंचे.
इस रैली के माध्यम से नीतीश कुमार बिहार वासियों को संबोधित करेंगे. 10 लाख लोग ऑनलाइन इस रैली से जुड़ेंगे. वहीं, गांव की गलियों और शहर की सड़कों पर एलईडी और अन्य इलेक्टॉनिक डिवाइस लगाई जाएगी.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 हजार लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए इस रैली से जुड़ेंगे. अब तक 10 लाख लोगों को लिंकअप किया जा चुका है. कोरोना काल में नीतीश कुमार का होने वाली यह वर्चुअल रैली, अपने आप में एक अद्भुत रैली होगी. क्योंकि सभी लोग यह बात जानते हैं कि इस बार क्षेत्र में नेताओं का हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं होगा.
--------------विद्यानंद विकल, अध्यक्ष, राज्य खाद्य आयोग
कई नेताओं का हो चुका है आगमन
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले 1 माहीने से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा, राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला, रालोसपा के प्रदेश महासचिव धीरज सिंह कुशवाहा, कांग्रेस नेता अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बिहार के पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा और नागमणि जैसे राजनेताओं का आगमन बक्सर में हो चुका है. इससे जिले की राजनीति में सिर्फ चुनाव की ही चर्चा हो रही है.