बक्सर: बिहार में जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है. समस्तीपुर, सिवान, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, नालंदा और अब बक्सर में जहरीली शराब से मौत की खबर आई है. बक्सर में हुई 5 मौतों को लेकर बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय थानेदार और चौकीदार की भूमिका को संदिग्ध माना. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी ओर से कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: 5 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अधिकारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी राज्य में बड़े पैमान पड़े शराब की तस्करी हो रही है. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कानून 6 अप्रैल 2016 में सर्वसम्मति से लागू किया गया था. बिहार में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने महिलाओं की मांग पर राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला लिया था. लेकिन आज छः साल बाद भी शराबबंदी कानून का पालन कराने को लेकर सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
सवाल- ईटीवी भारत : बात सामने आई है कि बक्सर में भी जहरीली शराब से मौत हुई है क्या है पूरा मामला ?
जवाब- एसपी नीरज कुमार : मामला यह है कि अभी तक 5 व्यक्तियों की मृत्यु संदेहात्मक स्थिति में हुई है, जहरीले पदार्थ के सेवन से मृत्यु हुई है. 26 तारीख के रात्रि में अंसारी गांव में कुछ व्यक्तियों की अचानक तबीयत खराब हो गई, इनको अगल-बगल के हॉस्पिटल में इलाज कराया गया. जिसमें 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जिनका नाम भिरगु सिंह, शिवमोहन यादव, आनंद सिंह, जीतेन्द्र और सुखु मुसहर है. इन पांचों डेड बॉडी का हमलोगों ने पोस्टमार्टम करा दिया है, ये स्पष्ट है कि जहरीले पदार्थ के सेवन से इनकी मृत्यु हुई है. दो व्यक्ति जिनका इलाज चल रहा था, जिसमें एक संजय चौधरी हम लोग के पास में है और बंटी सिंह जिनका अभी इलाज चल रहा है. दोनों लोगों की हालत में पहले से सुधार है, दोनों खतरे से बाहर हैं.
सवाल- ईटीवी भारत : जो जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई है, वह आया कहां से था? मतलब लोकल उसी गांव में से आया था या बाहर से ?
जवाब- एसपी नीरज कुमार : देखिए अभी यह अनुसंधान का विषय है, कहां से आया था? लेकिन अभी तक प्राथमिक जांच में बात आई है मृतक जितेंद्र सिंह ने 25 की रात में पार्टी की थी. वहां जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया है. जिसके बाद से तबीयत खराब होने लगी. इसके पश्चात घटनाएं हुईं हैं. अब यह बात स्पष्ट है कि मिंक्कू सिंह के तालाब के पास इस चीज का सेवन किया है. यह जहरीला पदार्थ तालाब के पास बना था या बाहर से लाया गया इसका अनुसंधान जारी है. हम इसे आपके सामने लाएंगे.
सवाल- ईटीवी भारत : जिन लोगों की मौत हुई है इनके बारे में पुलिस क्या जानी है, कितना जान पाई है?
जवाब- एसपी नीरज कुमार : देखिए जिन 5 लोग जिनकी मृत्यु हुई है इनमें से चार व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास है और मद्य निषेध से संबंधित मुकदमे हैं. निक्कू सिंह पर 6 मुकदमे हैं जिनमें 4 मुकदमे जो हैं मद्य निषेध से संबंधित हैं. चोकू मुसहर को भी हम लोगों ने जेल में भेजा था. वह भी मद्य निषेध से संबंधित है. श्रीमोहन यादव को भी हम लोगों ने जेल में भेजा है जो मद्य निषेध से संबंधित है. तीन व्यक्तियों को डिटेन किया है. दो व्यक्ति मुन्ना सिंह और बादल सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है, शराब से संबंधित. यह पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
सवाल- ईटीवी भारत : जहरीली शराब से ही मौत हुई है, ऐसे में लोकल थानेदार हैं उनकी भी कहीं ना कहीं लापरवाही है तो क्या इस मामले में भी करवाई होगी?
जवाब- एसपी नीरज कुमार : थानाध्यक्ष और चौकीदार पर हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं और जहां तक यह बात लापरवाही की है, पूर्व में भी यह लोग उसी थाने से जेल जा चुके हैं, मुरार थाने से और कोरानसराय थाने से. जेल से निकलने के बाद चाल चलन के बारे में बौद्धिक सत्यापन बना रहे थे. इसके बावजूद भी उनके द्वारा यह सब चीजों का सेवन किया गया है. जिससे 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. स्थानीय थानेदार और चौकीदार की भूमिका संदिग्ध है, जिसमें हमलोग करवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: जहां देर रात हुई थी पार्टी, वहां से मिली शराब की पॉलीथिन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP