बक्सर: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) आज बक्सर में रहेंगे. जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के आगमन की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) ने बताया कि समाज में कई अभिशाप व्याप्त हैं, उन्हीं के प्रति जागरूक करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम है. इनमें से कुछ के खिलाफ बिहार सरकार पहले से कार्यक्रम चला रही है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगी बाल युवा संसद, बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी पर की जोरदार बहस
बक्सर में आज विधानसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम: बिहार सरकार के द्वारा पहले से ही बाल विवाह मुक्त अभियान, दहेज मुक्त अभियान और नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. डीएम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इनके अलावा बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. अपराध मुक्त अभियान, जल संचय के लिए अभियान, स्वच्छता युक्त अभियान, प्रकृति के लिए और विरासत के लिए विभिन्न एजेंडा पर उनका कार्यक्रम है. इसके साथ ही यहां पर युवा संसद का भी आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से बताया जाएगा की विधायिका किस तरह से काम करती है. इन्ही सबको लेकर बच्चों के बीच में जागृति का कार्यक्रम है.
युवा संसद कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन: जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा अध्यक्ष का मंगलवार को विस्तृत कार्यक्रम है. सुबह साढ़े आठ बजे विधानसभा अध्यक्ष का बक्सर में आगमन होगा. जहां जिला मुख्यालय नगर भवन में युवा संसद का कार्यक्रम होगा. जिसमें अध्यक्ष दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के बाद युवा संसद का उद्घाटन और संबोधन किया जाएगा. जिसके बाद बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष 2021 से संबंधित लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा. युवा संसद में सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक प्रश्नोत्तर काल होगा. वहीं 9:15 से 9:20 तक शून्यकाल रखा गया है.
कार्यक्रम के बाद होगा पुरस्कार वितरण: युवा संसद में सुबह 9:20 से 9:30 बजे तक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. 9:30 बजे से 10 बजे तक वाद विवाद का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष और भारत अमृत महोत्सव पर "युवा संवाद" कार्यक्रम में 'युग के वाहक युवाओं के संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य' विषय पर वाद विवाद होगा. जिसके बाद सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक पुरस्कार वितरण होगा. आगे सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान से संबंधित लघु फिल्म का प्रसारण होगा.
जिला सभागार में पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक: विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान के तहत सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और बच्चों को नैतिक संकल्प दिलाया जाएगा. जिसके बाद अध्यक्ष महोदय का समापन संबोधन होगा और राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. दिन में 2 बजे से 3:30 बजे तक बक्सर जिला सभागार में जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विशेषाधिकार और सौजन्यता प्रदर्शन एवं समाज में संवैधानिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता के लिए बैठक आयोजित होगी. अंत में 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिला सभागार बक्सर में सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान पर बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP