बक्सर: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) किया जाएगा. इसको लेकर सभी केन्द्रों पर तैयारी करने का आदेश दे दिया गया है. आईसीडीएस के निदेशक ने पत्र जारी कर सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि आगामी 21 दिसंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए.
सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के लोग जानकारी देंगे कि इस केन्द्र पर सरकार द्वारा संचालित किस-किस योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उसके बाद उसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेजी जाएगी.
आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशल ऑडिट (सामाजिक अंकेक्षण) कराने की तिथि 21 दिसंबर निर्धारित की गई है. इस सोशल ऑडिट में आंगनबाड़ी क्षेत्र के लोग केंद्र पर मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी देंगे. सोशल ऑडिट को लेकर जिला प्रोग्राम अधिकारी ने सभी केंद्रों पर तैयारी रखने का आदेश दिया है. सरकार ने सामाजिक अंकेक्षण केंद्र अलावा कोई सार्वजनिक स्थल पर करने का आदेश दिया है.
इन बिन्दुओं पर होगी चर्चा
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी
- आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में अनियमितता, बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा
- माह में कम से कम 25 दिनों तक लाभार्थियों को पूरक पोषाहार
- टीएचआर की आपूर्ति की समीक्षा, बच्चों का टीकाकरण एवं पोषक की स्थिति की समीक्षा
- कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा
- स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता की समीक्षा
- बाल कुपोषण मुक्त बिहार से संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता और उनका उपयोग
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित नियमों के आलोक में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा