ETV Bharat / state

बक्सर होते हुए दानापुर पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एहतियात के तौर पर सभी तैयारी पूरी - पुलिस बल के जवान

श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का बक्सर में ठहराव नहीं है. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन ठहराव को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. एहतियात के तौर पर स्टेशन पर पूरी तैयारी की गई है. चिकित्सकों के साथ पूरे स्टेशन परिसर पर पुलिस बल के जवान तैनात हैं.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:01 PM IST

बक्सर: जयपुर से चलकर दानापुर को जाने वाली श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन जयपुर से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते बक्सर होते हुए दानापुर पहुंचेगी. वैसे तो बक्सर में ट्रेन का ठहराव नहीं है. बावजूद रेल प्रशासन और जिला प्रशासन एहतियात को तौर पर कई तैयारियां कर रखी है. स्टेशन परिसर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है.

बक्सर में नहीं है ट्रेन का ठहराव
श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का बक्सर में ठहराव नहीं है. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन ठहराव को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. इस वजह से अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. आगे आदेश मिलने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा. एहतियात के तौर पर स्टेशन पर पूरी तैयारी की गई है. चिकित्सकों के साथ पूरे स्टेशन परिसर पर पुलिस बल के जवान तैनात हैं. यदि ट्रेन के ठहराव का दिशा निर्देश मिलता है, तो यात्रियों की मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की हेल्थ जांच की जाएगी
राजस्थान से आने वाले प्रवासी बिहारियों के आगमन को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन पर पूरी तैयारी देखने को मिल रही है. जयपुर से प्रवासी बिहारियों को लेकर आ रही इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण श्रेणी के 04 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगे हुए हैं और इसमें कुल 1187 यात्री बैठे हुए हैं. ट्रेन बीच के किसी स्टेशन नहीं रूकेगी. यह सीधे दानापुर में रुकेगी. दानापुर में ट्रेन लगने के बाद सभी यात्रियों को पास के मौजूद बाबू जगजीवन स्टेडियम में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

बक्सर: जयपुर से चलकर दानापुर को जाने वाली श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन जयपुर से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते बक्सर होते हुए दानापुर पहुंचेगी. वैसे तो बक्सर में ट्रेन का ठहराव नहीं है. बावजूद रेल प्रशासन और जिला प्रशासन एहतियात को तौर पर कई तैयारियां कर रखी है. स्टेशन परिसर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है.

बक्सर में नहीं है ट्रेन का ठहराव
श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का बक्सर में ठहराव नहीं है. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन ठहराव को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. इस वजह से अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. आगे आदेश मिलने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा. एहतियात के तौर पर स्टेशन पर पूरी तैयारी की गई है. चिकित्सकों के साथ पूरे स्टेशन परिसर पर पुलिस बल के जवान तैनात हैं. यदि ट्रेन के ठहराव का दिशा निर्देश मिलता है, तो यात्रियों की मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की हेल्थ जांच की जाएगी
राजस्थान से आने वाले प्रवासी बिहारियों के आगमन को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन पर पूरी तैयारी देखने को मिल रही है. जयपुर से प्रवासी बिहारियों को लेकर आ रही इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण श्रेणी के 04 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगे हुए हैं और इसमें कुल 1187 यात्री बैठे हुए हैं. ट्रेन बीच के किसी स्टेशन नहीं रूकेगी. यह सीधे दानापुर में रुकेगी. दानापुर में ट्रेन लगने के बाद सभी यात्रियों को पास के मौजूद बाबू जगजीवन स्टेडियम में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.