बक्सर/मिर्जापुर : विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन करने आए चार साथियों में विवाद (Buxar Crime News) गया. इसके बाद आपस में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस बल ने घेराबंदी कर तीन साथियों को उनके वाहनों के साथ हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक बिहार से चार दोस्त रविवार को अपने वाहन से विंध्याचल धाम दर्शन करने पहुंचे थे. ये दोस्त त्रिकोण पथ पर स्थित अष्टभुजा मन्दिर के पास रुककर भोजन बना रहे थे. इसी दौरान आपस में विवाद के बाद एक साथी ने असलहे से एक साथी पर फायर कर दिया. गोली युवक के पेट में लगने से वह घायल हो गया. घायल 40 वर्षीय कन्हैया बिहार के बक्सर जिले के बरहपुर परानपुर का निवासी है.
यह भी पढ़ें-दो सुनारों से हुई लूट का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर दी. इसके बाद बिहार की ओर भाग रहे 3 लोगों को चील्ह थाना क्षेत्र के गांव के अंदर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि घायल युवक को मंडलीय अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां इलाज युवक का इलाज किया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप