बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े ग्राम कचहरी के सचिव का अपहरण कर लिया. घटना के बाद सचिव के परिजन दहशत में आ गए हैं. जिसके बाद परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं पुलिस कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सहनी प्रकरण पर तेजस्वी का तंज: 'मुख्यमंत्री बिजी रहे, तो अपनी जगह सदन में बेटे को भेज देंगे'
दिनदहाड़े अपहरण
प्रदेश में इन दिनों अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. यही कारण है की अपराधी अब दिन के उजाले में लूट, हत्या, अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही वरदात मुरार थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां अपराधियों ने ग्राम कचहरी के सचिव विकास पासवान (30) का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती
रोते हुए मां किया फोन
परिजनों की माने तो विकास सुबह 10 बजे मुरार ग्राम कचहरी के लिए निकले थे. रास्ते में कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. इस बात की जानकारी घर वालों को फोन से मिली. दिन के 11 बजे के लगभग विकास ने अपने मां को फोन किया. इस दौरान वह रोते हुए कहा की मां अब मैं नहीं बचूंगा. मेरा अपहरण कर लिया गया है.
थाने पर हंगामा
घटना की सूचना मिलने के बाद कई संख्या में लोग थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. वहीं स्थिति को देखते हुए डुमराव डीएसपी केके सिंह थाना पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया. पुलिस ने ग्राम कचहरी के सचिव विकास के पिता सबरु पासवान की शिकायत पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
परिजनों के माध्यम से अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद हरकत में आये पुलिस कप्तान के निर्देश पर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
परिजनों के माध्यम से अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करने में सफल होगी. -नीरज कुमार सिंह , एसपी