ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चला एसडीएम का डंडा

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर एसडीएम का डंडा चला. बिना मास्क लगाए दुकान चलाने वालों की दुकानें सील कर दी गयीं. एसडीएम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बिना मास्क पहने कॉमर्शियल वाहन चलाने वालों पर भी एसडीएम ने कार्रवाई की. अचानक नई बाजार इलाके में पहुंचकर कई वाहनों को जब्त किया.

दुकानें की गई सील
दुकानें की गई सील
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:50 PM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं. उसके बाद भी स्थानीय दुकानदार एवं कॉमर्शियल वाहन चलाने वाले ना तो चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं. और ना ही सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. लापरवाह दुकानदारों एवं वाहन चालकों पर एसडीएम के. के. उपाध्याय का डंडा चला. जिससे पूरे शहर में दुकानदारों एवं वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले

दुकानों को किया गया सील
नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में पहुंचे एसडीएम के. के. उपाध्याय ने बिना मास्क पहने दुकानदारों पर कार्रवाई की. जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई दुकानदार चेहरे को मास्क एवं गमछी से ढकते नजर आए. जो दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे, उनकी दुकानों को उसी समय एसडीएम ने सील करवा दिया. जिसके बाद पीपरपति रोड से लेकर बड़ी बाजार, मुनीम चौक, ज्योति चौक समेत अन्य इलाकों के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान में आए हुए ग्राहकों को दूर-दूर पर खड़ा करा दिया.

'पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. बार-बार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले वासियों से अपील की जा रही है कि इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने में सहयोग करें एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. इन सब के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैसे लोगों को भी सुधारने का उपाय प्रशासन के पास है. बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों की दुकान 24 घंटे के लिए सील कर दी गई है. यदि उसके बाद भी वह नहीं सुधारते हैं, तो वैसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा.' -केके उपाध्याय, एसडीएम

पॉजिटिव केस में हुई बढ़ोतरी
गौरतलब है कि दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के बाद अब जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना शुरू हो गया है. इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिला अधिकारी से लेकर तमाम विभाग के पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं. उसके बाद भी कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने से परहेज कर रहे है. वैसे लोगों के खिलाफ अब प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है.

बक्सर: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं. उसके बाद भी स्थानीय दुकानदार एवं कॉमर्शियल वाहन चलाने वाले ना तो चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं. और ना ही सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. लापरवाह दुकानदारों एवं वाहन चालकों पर एसडीएम के. के. उपाध्याय का डंडा चला. जिससे पूरे शहर में दुकानदारों एवं वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले

दुकानों को किया गया सील
नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में पहुंचे एसडीएम के. के. उपाध्याय ने बिना मास्क पहने दुकानदारों पर कार्रवाई की. जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई दुकानदार चेहरे को मास्क एवं गमछी से ढकते नजर आए. जो दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे, उनकी दुकानों को उसी समय एसडीएम ने सील करवा दिया. जिसके बाद पीपरपति रोड से लेकर बड़ी बाजार, मुनीम चौक, ज्योति चौक समेत अन्य इलाकों के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान में आए हुए ग्राहकों को दूर-दूर पर खड़ा करा दिया.

'पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. बार-बार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले वासियों से अपील की जा रही है कि इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने में सहयोग करें एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. इन सब के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैसे लोगों को भी सुधारने का उपाय प्रशासन के पास है. बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों की दुकान 24 घंटे के लिए सील कर दी गई है. यदि उसके बाद भी वह नहीं सुधारते हैं, तो वैसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा.' -केके उपाध्याय, एसडीएम

पॉजिटिव केस में हुई बढ़ोतरी
गौरतलब है कि दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के बाद अब जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना शुरू हो गया है. इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिला अधिकारी से लेकर तमाम विभाग के पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं. उसके बाद भी कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने से परहेज कर रहे है. वैसे लोगों के खिलाफ अब प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.