बक्सर: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. जहां बक्सर प्रखंड के 6 पंचायतों के कई वार्डों में बिना काम कराए ही राशि की निकासी कर ली गई है. ऐसे में मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
बिना काम कराए निकाली गई राशि
मामले की जानकारी देते हुए बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के 89 वार्डों में पंचायती राज विभाग की ओर से 31 मार्च 2020 तक हर घर में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से 71 वार्डों के घरों में नल का जल पहुंचा दिया गया है, लेकिन शेष 18 वार्डों में से कई वार्डों में बिना काम कराए ही राशि निकाल ली गई है. वहीं, मामला उजागर होने के बाद 3 वार्ड पार्षदों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. साथ ही 6 पंचायत सचिवों को नोटिस भेजा गया है.
'ये एक लूट की योजना है'
हर घर नल का जल योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों का सरकार पर हमला तेज हो गया है. जिसमें राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि हर घर नल का जल योजना एक लूट की योजना है, जिसे सिर्फ राजनीतिक छवी चमकाने के लिए बनाया गया है.