बक्सर: 28 अक्टूबर को बक्सर के चारों विधानसभा सीट समेत, बिहार के 71 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच 55.59% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
बम्पर मतदान
कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जहां विश्व के 70 देशों ने चुनाव टाल दिया है. वहीं केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा कोरोना महामारी में बिहार विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. पहले चरण के मतदान समाप्त होने के बाद, अब 3 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले मतदान पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. महागठबंधन और एनडीए के साथ ही साथ अन्य दल भी इस बार बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी क्या कहते हैं बक्सर कांग्रेस विधायक2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत से भी इस बार की जीत बड़ी होगी. जिले के चारों सीट पर महागठबन्धन का कब्जा होगा. मुंगेर में जिस तरह से निहत्थे लोगों पर पुलिस ने बर्बरता की है उसके विरोध में पूरे बिहार में उबाल है. और इस बार सत्ता परिवर्तन होने से कोई नही रोक सकता है.
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव परजिले के 202 राजपुर विधानसभा क्षेत्र से राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला का , डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ददन पहलवान का, ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक शंभू यादव का तो , बक्सर विधानसभा क्षेत्र से सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की प्रतिष्ठा दांव पर है.