बक्सर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने एकता के लिए दौड़ लगाई.
3 किलोमीटर की लगाई दौड़
दरअसल, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर लोगों ने इटाढ़ी गुमटी से लेकर पुलिस लाइन तक तीन किलोमीटर तक की दौड़ लगाकर एकेता का संदेश दिया.
शांति और सौहार्द का प्रतीक
इस दौरान बक्सर डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस क्रम में समाज में शांति और सौहार्द को बनाए रखने के बक्सर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया.
बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता को बरकरार रखने के लिए 500 से अधिक देसी रियासतों को देश में मिलाकर पूरे विश्व को एकता का संदेश दिया था.