बक्सरः 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में बीजेपी नेताओं के शामिल नहीं होने का ऐलान करने के बाद आरजेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. भरत यादव ने कहा कि तेजश्वी यादव के कारण नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा बची है, नहीं तो बीजेपी नीतीश कुमार का राजनीतिक करियर ही समाप्त कर देती.
'बीजेपी से सावधान रहें नीतीश'
बीजेपी नेताओं के जरिए मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने की घोषणा करने के बाद विपक्ष ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड के तर्ज पर बिहार में भी अपने दम पर चुनाव लड़ें मलाई खाने के बाद बीजेपी मुसीबत में साथ नहीं देगी. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी से सावधान रहें, नहीं तो उनका नामो निशान भी नहीं रहने देगी.
ये भी पढ़ेंः गिरिराज के ट्वीट पर भड़के शिवानंद, कहा- राम-कृष्ण और विष्णु का नाम लेकर लोगों को मत भटकाओ
बीजेपी ने किया सबको हैरान
बता दें कि 19 जनवरी को बनने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से लेकर राज्य के सभी मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में लगे हैं. वहीं, सरकार की सहयोगी बीजेपी ने मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है.