बक्सर: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीएम दावेदारी को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है. आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने इस पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस को साफ कहा है कि महागठबंधन रहे न रहे लेकिन, आरजेडी के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ही रहेंगे.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-02-rjdoncongress-pkg-7203151_17032020063314_1703f_1584406994_198.jpg)
आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कांग्रेस ते नेताओं को ये नसीहत भी दी कि वे तेजस्वी यादव पर सवाल उठाने से पहले सोनिया गांधी से बात कर लें. सोनिया गांधी से हरी झंडी मिलने के बाद ही तेजस्वी यादव उम्मीदवार बने हैं. आरजेडी के 80 विधायकों का समर्थन उन्हें मिला हुआ है.
'अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं'
शेषनाथ यादव ने सहयोगी दल के सभी नेताओं को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जब आरजेडी ने यह घोषणा कर दी है कि तेजस्वी यादव ही सीएम के उम्मीदवार हैं तो फिर पीछे हटने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी मुन्ना तिवारी ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर महागठबंधन के नेताओं को असमंजस में डाल दिया है. ऐसे में कयास यह लगया जा रहा है कि चुनाव से पहले महागठबंधन में उलटफेर देखने को मिलेगा.