बक्सर: बिहार में दिवाली और लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में गजब का उत्याह देखने को मिल रहा है. ऐसे में अभी से ही पूजा सामग्री और यात्रा सेवा के दाम काफी बढ़ गए है. फ्लाइट से लेकर बस तक का किराया बढ़ गया है. ऐसे में ज्यादा पैसे देने के बावजूद कई जिलों में जाने के लिए ट्रेने फूल मिल रही, या तो जा नहीं रही है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बक्सर वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने बक्सर में राजधानी और वंदे भारत ट्रेन का ठहराव करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़े- Patna Delhi Vande Bharat Express train : दिवाली और छठ पर घर आना होगा आसान, नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी सूचना: आगामी त्योहारों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. अब से वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस बक्सर में भी रुकेंगी. दिल्ली से आने और जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पटना और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत स्पेशल तथा राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा.
"देश भर में 12 नवंबर को दीपावली है और 19 नवंबर को छठ पूजा. ऐसे में दोनों ही त्यौहार में शामिल होने के लिए बाहर रह रहे बिहार एवं यूपी के लाखों अपने घर आते है. जो लोग दूसरे प्रदेश में काम करते है, उनको घर आने में काफी सहूलियत हो इसके लिए राजधानी और वंदे भारत ट्रेन का अब बक्सर में भी ठहराव करने का फैसला लिया गया है." - वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी.
शाम 5 बजकर 15 मिनट पर बक्सर पहुंचेंगी ट्रेन: पूर्व मध्य रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 11, 14 एवं 16 नवम्बर, 2023 को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वंदे भारत के 16 कोच होंगे.
11, 14, 16 एवं 18 नवंबर को होगा परिचलन: इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से दिनांक 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे.
यात्रियों ने कहा- धन्यवाद रेल मंत्री जी: रेल मंत्रालय द्वारा त्योहारों के दौरान राजधानी एवं वंदे भारत ट्रेन की बक्सर ठहराव की घोषणा करने पर् स्थानीय लोगों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद कहा है. दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले सचिन यादव ने बताया कि, त्यौहारो के दौरान अपने प्रदेश में आने के लिए भेंड़ बकरियो की तरह आना पड़ता है. रेलवे के इस फैसले से यात्रीयो को तो सुविधा होगी ही साथ ही समय का भी बचत होगा. वहीं, दिल्ली में रहकर काम करने वाले भानु यादव एवं सुजीत कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्रत्येक बिहारियो का यह सपना होता है कि वह अपने गांव पहुंचे और पूरे परिवार के साथ इस त्योहार को सेलेब्रेट करें. लेकिन अक्सर ट्रेन में टिकट नहीं मिलता है. किसी तरह जेनरल बोगी में चढ़ भी गए तो शौचालय के अंदर से लेकर गेट तक खड़े होने का भी जगह नहीं रहता हैं. रेलवे के इस फैसले से यूपी एवं बिहार के लोगो को काफी सहूलियत होगा.