बक्सर: हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. वहीं, उनके आगमन को लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. बता दें टिकट काउंटर से लेकर रेल थाना और वेटिंग हॉल में यात्री सुविधाओं को बहाल करने में अधिकारी व्यस्त दिखे.
यह भी पढ़ें - भोजपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन का किया निरीक्षण
कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण
इस दौरान रेल महाप्रबन्धक ने शहर के रामरेखा घाट का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से उत्तरायणी गंगा के महत्व को जाना. वहीं, गंगा घाट पर ही स्थित रामेश्वरम मंदिर में माथा टेकने के बाद, वामन भगवान स्थली समेत कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया.
'इटाढ़ी रेलवे गुमटी और चौसा रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ होगा. इस ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के कारणों का ही पता लगाने के लिए बक्सर आया हूं. रेलवे पटरी के ऊपर ब्रिज का निर्माण भारत सरकार के द्वारा जबकि एप्रोच पथ का निर्माण कार्य राज्य सरकार के द्वारा होना है.'- एलसी त्रिवेदी, रेल महाप्रबन्धक
लोकल और मेल ट्रेनों की परिचालन
वहीं, लोकल ट्रेनों की परिचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को रहे परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है. जिसको देखते हुए उनका परिचालन बंद किया गया है. जैसे-जैसे वैक्सीनेशन का कार्य बढ़ते जाएगा, वैसे-वैसे लोकल और मेल ट्रेनों की परिचालन भी बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 10 जोड़ी डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर दिखाई हरी झंडी
गौरतलब है कि, बक्सर स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा के लिए लगाए गए स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट पूरे साल बंद रहता है. जब भी रेलवे के बड़े अधिकारी निरीक्षण करने के लिए आते है. उस समय सभी सुविधाओं को बहाल कर दिया जाता है और अधिकारी के जाते ही उसे बंद कर दिया जाता है.