बक्सर: नौनिहालों को पोलियो से बचाने की तैयारी फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए जिले में 31 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किये जाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. पत्र के माध्यम से जारी निर्देश में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने 31 जनवरी 2021 से पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को आयोजित किये जाने का निर्देश दिया है.
फ्रंट लाइन वर्कर्स को जिम्मेदारी
अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 लाख 85 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके सफल आयोजन की पूरी जिम्मेदारी फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है. जिनमें आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं शामिल हैं. अभियान की सफलता के लिए सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मियों को पूर्व में सूचित कर दिया गया है. ताकि, एक भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से न छूटे.
कोविड-19 का टीकाकरण रहेगा स्थगित
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, सदर और जिला अस्पतालों में कोविड-19 का टीकाकरण यथावत जारी रहेगा. बाकि चयनित केंद्रों पर कोविड टीकाकरण चार फरवरी तक स्थगित किया जाएगा. पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान सभी चयनित सत्र स्थलों पर कोविड-19 का टीकाकरण उक्त अवधि में स्थगित रहेगा. पल्स पोलियो अभियान की समाप्ति के पश्चात ही कोविड-19 का टीकाकरण संचालित किया जायेगा. पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य स्तर पर पूर्व में आपूर्ति सामग्रियों की तिथि बदल कर उपयोग करना सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है.
"जिन बच्चों ने 11 अक्टूबर और 27 नवम्बर को शुरू हुए अभियान में पोलियो की खुराक ले ली थी. उन्हें भी इसकी खुराक पिलानी है. जो अनिवार्य है. ताकि, पोलियो खुराक का चक्र पूरा किया जा सके. 2.85 लाख बच्चों के लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले में 757 टीम का गठन किया गया है. जिनकी निगरानी में 227 सुपरवाइईजर लगाए जा रहे हैं. बच्चों को दवाई पिलाने के दौरान कोविड-19 मानक गाइडलाइन का ख्याल रखा जाएगा. बचाव से संबंधित उपायों का पालन करते हुए कर्मी दवा पिलाऐंगे और खुद के साथ-साथ दूसरों का भी कोविड-19 से सुरक्षा का ख्याल रखेंगे"- डॉ. राज किशोर सिंह, डीआईओ
ये भी पढ़ें: 40 प्रतिशत से भी कम कोरोना मृतकों के परिजनों को मिली है सहायता राशि, ये है वजह
कर्मियों को दिया गया निर्देश
डीआईओ ने कहा कि इसको लेकर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा सभी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अभियान में लगे सभी अधिकारियों और कर्मियों को मास्क और ग्लव्स लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है.