बक्सर: प्रमोशन में आरक्षण की मांग के साथ-साथ सीएए और एनपीआर के खिलाफ रविवार को भीम आर्मी ने भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के दौरान रालोसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रोक कर जाम कर दिया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार सीएए, एनपीआर जैसा काला कानून बनाकर प्रताड़ित कर रही है.
रेलवे ट्रैक को किया जाम
रालोसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बक्सर रेलवे ट्रैक को लगभग 15 मिनट तक जाम कर दिया. जिसके चलते लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बक्सर रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाकर परिचालन को शुरू कराया.
'सीएए, एनपीआर जैसा काला कानून बनाकर प्रताड़ित कर रही'
भारत बंद के दौरान रेलवे ट्रैक जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों से भारत बंद करने का जब कारण पूछा गया तो, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल राम ने बताया कि भारत सरकार एससी, एसटी, ओबीसी, कास्ट के लोगों के लिए एनआरसी, सीएए, एनपीआर जैसा काला कानून बनाकर प्रताड़ित कर रही है. जिसके विरोध में हम लोग सड़क पर उतरे हुए हैं.