बक्सर: जीएसटी लागू होने के बाद पूरे देश में कर व्यवस्था ही परिवर्तित हो गई है. लागू होने के पक्ष-विपक्ष में लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार हमेशा विपक्ष के निशाने पर रही है.
कार्यालयों की संख्या में इजाफा
ऐसे में केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग अपने कार्यालयों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है. ताकि कर दाताओं की पहुंच आसान हो सके. चूंकि नये तरीके की कर प्रणाली है. इसलिए लोग कंफ्यूज भी ज्यादा हो रहे हैं. ऐसे में कर दाता सुगमतापूर्वक अधिकारियों तक पहुंच सकें और कंफ्यूजन दूर करते हुए कर जमा कर सकें. इसके लिए विभाग भी लगातार प्रयासरत है.
क्या कहते हैं अधीक्षक
बक्सर कार्यालय में कार्यरत सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल उत्पाद शुल्क अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण बहुत सा काम पेंडिंग हो गया है. जिसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है. किसी भी कर दाता को कोई असुविधा ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है.
सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत
नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि थर्ड पार्टी कर की बात हो या सामान्य, सभी का निष्पादन किया जा रहा है. जिन करदाताओं को कोई भी परेशानी हो, संपर्क कर सकते हैं. हम जिले में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं.
उत्पाद शुल्क का कार्यालय
बता दें जीएसटी लागू होने के बाद बक्सर में जनवरी 2019 में केंद्रीय जीएसटी और उत्पाद शुल्क का कार्यालय खोला गया है. हालांकि शुरू के 6 महीने तक तो भोजपुर जिले के आरा से कार्य हुआ.
बक्सर में यह कार्यालय जुलाई 2019 से विधिवत कार्य करना शुरू किया. अभी पूरी तरह व्यवस्थित होने ही जा रहा था कि तब तक कोविड 19 की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया. अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि अब पुनः कार्यालय में लगातार कार्य हो रहा है.