ETV Bharat / state

बक्सर: बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी - Buxar flood latest ne3ws

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल टीम आई है और न ही पशुओं के लिए चारे का कोई इंतजाम किया गया है. बाढ़ की वजह से सारी फसल और मवेशियों का चारा भी पानी में डूब गया, जिससे काफी परेशानी हो रही है

बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:38 PM IST

बक्सर: गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट आ रही है. फिर भी जिले के चौसा प्रखंड के तिवाय और धर्मपुरा गांव को धर्मावती नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर रखा है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Buxar flood news
इलाके में फैला बाढ़ का पानी

लिंक रोड से कटे गांव
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल टीम आई है और न ही पशुओं के लिए चारे का कोई इंतजाम किया गया है. बाढ़ की वजह से सारी फसल और मवेशियों का चारा भी पानी में डूब गया. जिससे काफी परेशानी हो रही है. अंचलाधिकारी नवलकांत ने बताया कि चौसा अंचल में धर्मपुरा और तिवाय दो ऐसे गांव है जो लिंक रोड से पूरी तरह से कट गए हैं. जिससे यहां ग्रामीणों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव चलाए जा रहे हैं.

बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क

कई गांव अब भी गांव बाढ़ की चपेट में
अधिकारी ने जिला प्रशासन की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं होगा. बक्सर के 6 प्रखण्ड बाढ़ से काफी प्रभावित थे. जिनमें से अब भी कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

बक्सर: गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट आ रही है. फिर भी जिले के चौसा प्रखंड के तिवाय और धर्मपुरा गांव को धर्मावती नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर रखा है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Buxar flood news
इलाके में फैला बाढ़ का पानी

लिंक रोड से कटे गांव
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल टीम आई है और न ही पशुओं के लिए चारे का कोई इंतजाम किया गया है. बाढ़ की वजह से सारी फसल और मवेशियों का चारा भी पानी में डूब गया. जिससे काफी परेशानी हो रही है. अंचलाधिकारी नवलकांत ने बताया कि चौसा अंचल में धर्मपुरा और तिवाय दो ऐसे गांव है जो लिंक रोड से पूरी तरह से कट गए हैं. जिससे यहां ग्रामीणों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव चलाए जा रहे हैं.

बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क

कई गांव अब भी गांव बाढ़ की चपेट में
अधिकारी ने जिला प्रशासन की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं होगा. बक्सर के 6 प्रखण्ड बाढ़ से काफी प्रभावित थे. जिनमें से अब भी कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

Intro:बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के अब भी तिवाय और धर्मपुरा गांव को चारो तरफ से घेर रखा है,धर्मावती नदी के बाढ़ की पानी,अंचलाधिकारी,ने कहा नही होने देंगे जाम माल की नुकसान।Body:एक तरफ जहां लगतार बक्सर जिला में गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट आ रही है ,वही दूसरी तरफ अब भी चौसा प्रखंड के धर्मपुरा और तिवाय गांव को धर्मावति नदी ने चारों तरफ से घेर रखा है,ग्रामीणों की माने तो अब तक ना ही प्रशासन के तरफ से कोई मेडिकल टीम आई और न ही पशुओं के लिए चारा का कोई इंतजाम किया गया,सारे फशल के साथ मवेशियों के चारा बाढ़ की पानी में डूब जाने से काफी परेशानी हो रही है।


Byte ग्रामीण

वही ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जब अंचलाधिकारी नवल कांत से पूछा गया तो ,उन्होंने बताया कि चौसा अंचल में धर्मपुरा और तिवाय दो ऐसे गांव है जो लिंक रोड से पूरी तरह से कट गए हैं । जहां के ग्रामीणों को आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा बोट चलाए जा रहे हैं । जिला प्रशासन की तरफ से हम आश्वस्त करते हैं की, एक भी व्यक्ति का जान माल का नुकसान नहीं होगा।

Byte नवलकान्त अंचलाधिकारीConclusion: गौरतलब है कि बकसर जिला के 6 प्रखण्ड बाढ़ से काफी प्रभावित थे जिसमें से अब भी कई गांव को बाढ़ की पानी ने अपने घेरा में ले रखा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.