बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ बक्सर में अपनी सियासी जमीन तलाशने में लगे हुए हैं. 27 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह शहर के नगर भवन में शक्ति प्रदर्शन कर सहयोगियों के साथ विपक्ष को भी अपनी ताकत से अवगत कराएंगे. जिनके स्वागत में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा बैनर पोस्टर से पूरे शहर को पाट दिया है. हैरानी की बात है की दोनों कांग्रेस विधायक के पोस्टर से एक दूसरा विधायक गायब है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार के नेता CBI-ED से घबराने वाले नहीं', तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट पर भड़के कांग्रेस MLA
कांग्रेस में पोस्टर वार पर सियासत: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि आज संजय तिवारी के पोस्टर से विश्वनाथ राम और विश्वनाथ राम के पोस्टर से मुन्ना तिवारी गायब हैं. आने वाले समय में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बक्सर की जनता दोनों विधायक को गायब कर देगी. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के दोनों विधायक ने अपने-अपने पोस्टर से एक दूसरे को गायब किया है. आने वाले समय में बक्सर की जनता दोनों विधायक को बक्सर से गायब कर देगी.
"एक पार्टी के दोनों विधायक ने अपने-अपने पोस्टर से एक दूसरे को गायब किया है. आने वाले समय में बक्सर की जनता दोनों विधायक को बक्सर से गायब कर देगी."- प्रदीप दुबे, बीजेपी नेता
पोस्टर विवाद पर बोले कांग्रेस नेता: प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टर और बैनर में दोनों विधायक के बीच दिख रही दूरी पर कांग्रेस के दोनों विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि पोस्टर पर किसकी तस्वीर है और किसका गायब है. यह विषय नहीं है. कांग्रेस पूरी तरह से एक जुट है. हम एनडीए के उम्मीदवार को यहां से बुरी तरह से परास्त करेंगे. फिर उनकी वापसी कभी नहीं होगी.
"हम संगठन को मजबूत करने के लिए हम यहां बैठे हुए हैं. पोस्टर में होना, नहीं होना बाद की बात है. हमको गायब करने से पहले बीजेपी नेता को खूद पर ध्यान देना चाहिए. बक्सर लोकसभा और बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी की वापसी नहीं होगी. सभी जगह इंडिया गठबंधन की जीत होगी."- मुन्ना तिवारी, सदर विधायक, बक्सर
"जितने भी बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. उसमें संगठन से जुड़े तमाम नेताओं के फोटो लगाए गए है. निजी तौर पर किसने किसको पोस्टर में जगह नहीं दिया, यह कोई विषय नही है. कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता पूरी तरह से एक जुट है."- डॉ. मनोज पांडेय, जिलाध्यक्ष
26-27 को आएंगेBJP-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष: गौरतलब है कि बक्सर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 26 सितम्बर को है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 27 सितम्बर को होना है. दोनों पार्टी के नेताओं के बैनर पोस्टर पूरे शहर में लगाया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का एक महीने में यह दूसरा दौरा है. जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.