ETV Bharat / state

लॉक डाउन : 'चार दिन से हमनी का चूल्हा नहीं जला, निमक घोर के पी रहे हैं' - lock down in buxar

यूं तो केंद्र से लेकर राज्य सरकार सभी लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने की बात कर रहे हैं. लेकिन कई गरीब परिवार ऐसे भी हैं, जहां तक सरकार के किये जा रहे इंतजाम नहीं पहुंच पा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:10 PM IST

बक्सर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. इस लॉक डाउन से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवार का हाल बेहाल है. इनके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने अपनी ओर से आवश्यक कदम जरूर उठाये हैं. लेकिन सरकारी योजनाओं की तरह ही कई गांवों में सरकार की दी जा रही सहायता नहीं पहुंच पा रही है. लिहाजा, गरीबों के घरों का चूल्हा ठंडा पड़ा हुआ है.

गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है, जो भूखे सोने पर मजबूर कर देती है. कोरोना महामारी ने गरीबों की इस मजबूरी को और बढ़ा दिया है. बात की जाये बक्सर की, तो यहां नगर परिषद क्षेत्र की दलित बस्ती के कई घरों में पिछले पांच दिनों से चूल्हा नहीं जला है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब यहां के हालातों का जायजा लिया, तो सरकार के किये जा रहे दावों की जमीनी हकीकत सामने आ गयी.

बक्सर से उमेश पांडेय की रिपोर्ट

'नून-पानी पीकर सोने को मजबूर'
लॉक डाउन से परेशान यहां के लोगों ने अपनी लाचारी की व्यथा बयां करते हुए बताया और कहा, 'चार दिन से हमनी का चूल्हा नहीं जला है. हमनी के पूछे वाला कौनों नहीं के. कौनों झांकन तक नाहीं आवत है. कुछ भी नहीं के खाने के. नमक रोटी और पानी पीकर बच्चा सब सो रहे हैं.'

ठंडा पड़ा चूल्हा
ठंडा पड़ा चूल्हा

वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि सरकार व्यवस्था कर रही है. लेकिन हम घर से जैसे निकलते हैं, पुलिसवाले हमें घर पर रहने की सलाह देने लगते हैं. बेबस होकर वापस लौटना पड़ता है.

क्या बोले जिम्मेदार
हमारे संवाददाता ने जब लोगों की समस्या को जिला प्रशासन के अधिकारी से सवाल किया. तब, डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि असहाय एवं निराश्रित के लिए जिले में जगह-जगह पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. लोग वहां आकर आवासन एवं भोजन कर सकते हैं. बार-बार अपील करने के बाद भी लोग अपने घर को छोड़कर वहां जाना ही नहीं चाहते, जो लोग आ रहे हैं. उनको खाना खिलाया जा रहा है.

कुछ ऐसे है हालात
कुछ ऐसे है हालात

ईटीवी भारत लगातार ऐसे लोगों की खबर दिखा रहा है, जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. तीन दिन पहले ही हमने शहर के शांति नगर के हाल से सरकार को रूबरू करवाया था. यहां भी गरीबों का चूल्हा लॉक डाउन लागू होते ही बुझ गया था.

पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट- साहब दो दिन से नहीं जले चूल्हे, खाना नहीं खाया तो भूख से मरेंगे

सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन धरातल के उस कोने तक, जहां सरकार की मदद की लोगों को सख्त जरूरत है. वहां, ये प्रयास सफल साबित होते नहीं दिख रहे हैं.

बक्सर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. इस लॉक डाउन से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवार का हाल बेहाल है. इनके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने अपनी ओर से आवश्यक कदम जरूर उठाये हैं. लेकिन सरकारी योजनाओं की तरह ही कई गांवों में सरकार की दी जा रही सहायता नहीं पहुंच पा रही है. लिहाजा, गरीबों के घरों का चूल्हा ठंडा पड़ा हुआ है.

गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है, जो भूखे सोने पर मजबूर कर देती है. कोरोना महामारी ने गरीबों की इस मजबूरी को और बढ़ा दिया है. बात की जाये बक्सर की, तो यहां नगर परिषद क्षेत्र की दलित बस्ती के कई घरों में पिछले पांच दिनों से चूल्हा नहीं जला है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब यहां के हालातों का जायजा लिया, तो सरकार के किये जा रहे दावों की जमीनी हकीकत सामने आ गयी.

बक्सर से उमेश पांडेय की रिपोर्ट

'नून-पानी पीकर सोने को मजबूर'
लॉक डाउन से परेशान यहां के लोगों ने अपनी लाचारी की व्यथा बयां करते हुए बताया और कहा, 'चार दिन से हमनी का चूल्हा नहीं जला है. हमनी के पूछे वाला कौनों नहीं के. कौनों झांकन तक नाहीं आवत है. कुछ भी नहीं के खाने के. नमक रोटी और पानी पीकर बच्चा सब सो रहे हैं.'

ठंडा पड़ा चूल्हा
ठंडा पड़ा चूल्हा

वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि सरकार व्यवस्था कर रही है. लेकिन हम घर से जैसे निकलते हैं, पुलिसवाले हमें घर पर रहने की सलाह देने लगते हैं. बेबस होकर वापस लौटना पड़ता है.

क्या बोले जिम्मेदार
हमारे संवाददाता ने जब लोगों की समस्या को जिला प्रशासन के अधिकारी से सवाल किया. तब, डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि असहाय एवं निराश्रित के लिए जिले में जगह-जगह पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. लोग वहां आकर आवासन एवं भोजन कर सकते हैं. बार-बार अपील करने के बाद भी लोग अपने घर को छोड़कर वहां जाना ही नहीं चाहते, जो लोग आ रहे हैं. उनको खाना खिलाया जा रहा है.

कुछ ऐसे है हालात
कुछ ऐसे है हालात

ईटीवी भारत लगातार ऐसे लोगों की खबर दिखा रहा है, जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. तीन दिन पहले ही हमने शहर के शांति नगर के हाल से सरकार को रूबरू करवाया था. यहां भी गरीबों का चूल्हा लॉक डाउन लागू होते ही बुझ गया था.

पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट- साहब दो दिन से नहीं जले चूल्हे, खाना नहीं खाया तो भूख से मरेंगे

सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन धरातल के उस कोने तक, जहां सरकार की मदद की लोगों को सख्त जरूरत है. वहां, ये प्रयास सफल साबित होते नहीं दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.