बक्सर: चुनावी साल में विपक्षी दल लगातार सरकार के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे के निजीकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत कई पार्टी के नेताओं ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. इसके विरोध में सड़क मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
मौके पर मौजूद नेताओं ने केंद्र सरकार के रेलवे के निजीकरण के फैसले का विरोध किया. बक्सर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि सरकार देश का खण्ड-खण्ड कर पूंजीपतियों को बेच देना चाह रही है, लेकिन हम सरकार के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे.
लगाए 'हम लेकर रहेंगे आजादी' के नारे
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा जब तक कांग्रेसियों के जिस्म में जान है, वे देश हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे. गौरतलब है कि स्थानीय युवाओं और महिलाओ ने इस दौरान 'हम लेकर रहेंगे आजादी' के नारे लगाए. इस दौरान रेलवे डीएसपी अशोक कुमार दास ने कहा कि बिना परमिशन के इन लोगों ने प्रोटेस्ट किया है, लिहाजा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.