ETV Bharat / state

बक्सरः शराब के नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा, छोड़ने की मांग को लेकर लोगों ने काटा बवाल

​​​​​​​स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस कमजोर तबके के लोगों को तंग करती है. साधन संपन्न लोग कुछ भी करते हैं तो पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंकड़ा जुटाने के लिए गरीब-मजदूरों को जेल में बंद किया जा रहा है.

Buxar
Buxar
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:25 PM IST

बक्सरः जिले शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क जामकर आगजनी भी की गई. लोगों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. इस क्रम में महिलाओं को भी पीटा गया है.


बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोंगाई निवासी एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़कर जेल में बंद कर दिया. स्थानीय लोग उसे छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गए. ग्रामीणों का आरोप है कि अचानक पुलिस आई और प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

लोगों ने किया पुलिस का विरोध

पुलिस पर भेद-भाव का आरोप
स्थानीय राजेश यादव ने कहा कि पुलिस कमजोर तबके के लोगों को तंग करती है. साधन संपन्न लोग कुछ भी करते हैं तो पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंकड़ा जुटाने के लिए गरीब-मजदूरों को जेल में बंद किया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.

बक्सरः जिले शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क जामकर आगजनी भी की गई. लोगों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. इस क्रम में महिलाओं को भी पीटा गया है.


बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोंगाई निवासी एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़कर जेल में बंद कर दिया. स्थानीय लोग उसे छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गए. ग्रामीणों का आरोप है कि अचानक पुलिस आई और प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

लोगों ने किया पुलिस का विरोध

पुलिस पर भेद-भाव का आरोप
स्थानीय राजेश यादव ने कहा कि पुलिस कमजोर तबके के लोगों को तंग करती है. साधन संपन्न लोग कुछ भी करते हैं तो पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंकड़ा जुटाने के लिए गरीब-मजदूरों को जेल में बंद किया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.

Intro:


आज बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब अचानक भारी संख्या में लोग पुलिस का विरोध करने लगे। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बेवजह गरीबों को शराब पीने की वजह से जेल भेजा जा रहा है जबकि पहुंच और पैरवी वाले लोग शराब पीकर सरेआम तमाशा कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि स्थानीय चोंगाई निवासी को एक शख्स को नशे की हालत में पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था जिसे छुड़ाने की स्थानीय लोग मांग कर रहे थे और इसी को लेकर पहुंचे लोगों ने पुलिस के विरोध में सड़क जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई थानों की पुलिस ने अचानक हमला बोला और ग्रामीणों के साथ मारपीट और बदसलूकी की।

Body:आपकों बताते चलें कि सैकड़ों की संख्या में अचानक थाने पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को देखकर पुलिस भी सकते में पड़ गई जिसके बाद बताया जा रहा है कि पुलिस ने शक्ति का प्रयोग करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की और पुलिस के प्रति विरोध जाहिर किया।

फिलहाल इस बाबत अभी पुलिस के अधिकारीयों ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के छुट्टी पर चले जाने के कारण नए एसपी ने प्रभार लिया है जिन्होंने कहा हैकि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

बाइट - राजेश यादव, चोंगाई।Conclusion:ऐसे मे पुलिस की कमजोरी कहें या लोगों का दुस्साहस ,दोनों ही खतरनाक है ।गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए जबरदस्ती कहीं से भी जाएज़ नही हो सकता और पुलिस को भी लोगों के इन आरोपों पर गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.