बक्सरः कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ बक्सर वासी भी काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि सड़क पर पुलिस की चौकसी है, तो घरों में लोग आराम फरमा रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी समस्या फुटपाथ पर जीवन यापन करने और दैनिक मजदूरी कर परिवार चलाने वालों के सामने उत्पन्न हो गई है.
क्या कहते है लोग
फुटपाथ पर फल बेचकर जीवन यापन करने वाले इसहाक खान ने बताया कि रोज फल की दुकानें लगाता हूं. रोज शाम को फुटपाथ पर ही सो जाता हूं. घर में बच्चे भी है लेकिन उनके लिए भी 2 जून की रोजी रोटी नहीं जुटा पाता हूं. क्योंकि जब सड़क पर लोग आएंगे ही नहीं तो फल खरीदेगा कौन.
फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों को हो रही परेशानी
दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की समस्या को लेकर जब हमारे संवाददाता ने जिलाधिकारी अमन समीर से बात किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार ने अब तक कोई गाइडलाइन नहीं दिया है. इसलिए हम लोग इनकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं.