बक्सर: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. वहीं, जिले से आई इन तस्वीरों की माध्यम से आप सब अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोग कितना गंभीर है. यह तस्वीर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की है. जहां लोगों में कोरोना वायरस का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ध्वनि यंत्र से लगतार अनाउंस करने के बाद भी, लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाना जरूरी समझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Bihar Corona Update: लहर नहीं, कहर कहिए! नीतीश के मंत्री... 3 IAS...1 IPS को हुआ कोरोना
कोरोना चिंता का विषय
हालात इस कदर भयावह होते जा रहा है कि सदर अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज कराने आने वाले मरीजों में अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी काफी चिंतित हैं. सदर अस्पताल की स्थिति को बताते हुए डिप्टी सुपरिटेंडेंट भूपेंद्र नाथ ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है. लेकिन दूसरे बीमारी का इलाज कराने आने वाले मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया जा रहा है. जो चिंता का विषय है.
"बार-बार मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने का अपील स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी कर रहे हैं. उसके बाद भी कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मास्क पहन लेंगे तो उनका स्टेटस कम हो जाएगा. जिंदगी रहेगी तभी तो स्टेटस रहेगी." - भूपेंद्र नाथ, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सदर अस्पताल
यह भी पढ़ें - कोरोना इफेक्टः RJD दफ्तर अनिश्चितकाल के लिए बंद, जिलावार प्रशिक्षण शिविर भी स्थगित
कोरोना से नहीं कैमरे से लगता है डर
वहीं, यह दूसरी तस्वीर समाहरणालय सभागार की है. जहां क्राइम मीटिंग में बैठे डुमराव के डीएसपी केके सिंह को कोरोना वायरस से नहीं, बल्कि मीडिया की कैमरे से डर लगता है. यही कारण है कि घंटों बिना मास्क के मीटिंग में बैठने वाले डीएसपी साहब पर जैसे ही ईटीवी भारत की कैमरे का फ्लैश चमका तो उनको कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ ही सामाजिक जिम्मेवारी याद आने लगा और वह मास्क पहनने लगे. हालांकि, तब तक यह तस्वीर ईटीवी भारत की कैमरे में कैद हो चुकी थी.
"कोरोना संक्रमण का यह जो दूसरा लहर है. जो काफी खतरनाक है और मन में दहशत है कि आगे क्या होगा. यदि लोग अपने जिम्मेवारी का निर्वाहन नही करेंगे तो भयंकर परिणाम भुगतान पड़ेगा. जिसका किसी ने कल्पना भी नहीं किया होगा." - भूपेंद्र नाथ, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सदर अस्पताल
यह भी पढ़ें - पटनाः पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने टीका केन्द्र का किया निरीक्षण, कहा- बिना डरे लें टीका
जिले में 2 दिनों में 175 संक्रमित मामले
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व 13 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अधिकारी अमन समीर ने साफ शब्दों में मीडिया से अपील करते हुए कहा था कि डीएम हो या फिर थाने के थानेदार, चौकिदार या आम लोग, जो भी कोविड-19 के गाइडलाइन का उलंघन करता है, उसकी तस्वीर पहले दिखाइए, जिससे कि कार्रवाई करने में सहूलियत हो. क्योकि एक बार तस्वीर छप जाने के बाद ताउम्र वह अपनी जिम्मेवारी नहीं भूलेंगे. बताते चलें कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 371 पहुंच गई है. सिर्फ 2 दिनों में 175 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.