बक्सर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान सरकार की तरफ से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है, लेकिन जिले के लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन के 14 दिन गुजर जाने के बाद भी बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में सरकार की तरफ से राहत कार्य नहीं किया गया है.
लोगों ने ईटीवी भारत को कहा शुक्रिया
ऐसे में ईटीवी भारत की मुहिम ‘कई घरों में नहीं जला है चूल्हा‘ कार्यक्रम से प्रेरित होकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के बाद अब व्यवसायिक संघ मदद के लिए आगे आए हैं. ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने कहा हम शुक्रगुजार हैं उस ईटीवी भारत के लिए जिनके माध्यम से हमलोगों को मदद मिल रही है.
![people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-01-etvbharatkamuhim-pkg-7203151_07042020133737_0704f_1586246857_554.jpg)
‘अब नहीं बुझेगा किसी घर का चूल्हा‘
लॉकडाउन के बाद ईटीवी भारत के इस कार्यक्रम का समर्थन करते हुए व्यवसायिक संघ के नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि सबसे पहले ईटीवी भारत को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जिसके माध्यम से गरीबों की समस्या सामने आ रही है. बक्सर व्यवसायिक संघ पीएम के इस लॉकडाउन का समर्थन करते हुए यह घोषणा की कि किसी भी गरीब के घर का चूल्हा ठंडा नहीं पड़ेगा. हर गरीब के घरों में आटा, चावल, प्याज, सब्जी, मसाला, सर्फ औरसाबुन, पहुंचाया जाएगा.
ईटीवी भारत की खबर देख मदद को आए लोग
बता दें कि लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन के द्वारा जिनके पास राशन कार्ड है उनको तो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है, लेकिन वैसे लोगों को अब तक कोई मदद नहीं पहुंचा है, जिसके पास न तो राशन कार्ड है और न ही लेबर कार्ड. वैसे में ईटीवी भारत की पहल पर कई सामाजिक संगठन, पुलिस महकमा व्यवसायिक संघ के लोग सामने आकर लोगों को राहत सामग्री दे रहे हैं.