ETV Bharat / state

बक्सर: धनतेरस पर दिख रहा मंदी का असर, ग्राहकों की कमी से ऑटो मोबाइल्स डीलर परेशान - ऑटो मोबाइल्स के डीलर दिखे परेशान

धनतेरस को लेकर ग्रहकों की अनुपस्थिति ने पूरे बाजार की रौनक को ही फिक्का कर दिया है. जिसके कारण व्यपारी वर्गों में काफी निराशा का माहौल बना हुआ है.

ऑटो मोबाइल्स के डीलर दिखे परेशान
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 4:55 PM IST

बक्सर: जिले में धनतेरस को लेकर लोगों में उत्साह नहीं दिखा है. इससे ऑटो मोबाइल्स के डीलर परेशान दिख रहे है. डीलरों ने कहा कि आर्थिक मंदी के कारण पूरी पूंजी फंस गई है.

मोबाइल्स में दिख रहा मंदी का असर
देश में छाई आर्थिक मंदी की मार इस बार धनतेरस में साफ दिखाई दे रहा है. वर्ष 2018 में धनतेरस के अपेक्षा इस बार बाइक खरीदारों में काफी कमी देखी गई है. बाइक खरीदने पहुंचे ग्रहकों ने बताया कि देश में इतनी महंगाई है कि अब बाइक खरीदना सबके बस की बात नहीं रह गई है. पिछली बार जो बाइक 65 हजार में मिल रही थी. वो बाइक इस बार 78 हजार की बिक रही है.

आर्थिक मंदी के कारण धनतेरस में नहीं दिख रहा लोगों का उत्साह

फंस गई है पूंजी
वहीं, धनतेरस को लेकर ऑटो मोबाइल्स के डीलरों ने बताया कि बर्ष 2018 की अपेक्षा इस बार बाइक बिक्री में काफी कमी आई है. एक तो देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. दूसरा महंगाई और बक्सर जिले में जो बाढ़ का प्रकोप आया था. उसके कारण लोगों के पास पैसा नहीं बचे हैं कि वह खरीददारी कर सके. हालात ऐसे हो गए हैं कि पूंजी भी इस बार फंसती दिखाई दे रही है. ग्राहकों की कमी ने पूरे बाजार की रौनक को ही फीका कर दिया है. जिसके कारण व्यपारियों में काफी निराशा का माहौल है.

बक्सर: जिले में धनतेरस को लेकर लोगों में उत्साह नहीं दिखा है. इससे ऑटो मोबाइल्स के डीलर परेशान दिख रहे है. डीलरों ने कहा कि आर्थिक मंदी के कारण पूरी पूंजी फंस गई है.

मोबाइल्स में दिख रहा मंदी का असर
देश में छाई आर्थिक मंदी की मार इस बार धनतेरस में साफ दिखाई दे रहा है. वर्ष 2018 में धनतेरस के अपेक्षा इस बार बाइक खरीदारों में काफी कमी देखी गई है. बाइक खरीदने पहुंचे ग्रहकों ने बताया कि देश में इतनी महंगाई है कि अब बाइक खरीदना सबके बस की बात नहीं रह गई है. पिछली बार जो बाइक 65 हजार में मिल रही थी. वो बाइक इस बार 78 हजार की बिक रही है.

आर्थिक मंदी के कारण धनतेरस में नहीं दिख रहा लोगों का उत्साह

फंस गई है पूंजी
वहीं, धनतेरस को लेकर ऑटो मोबाइल्स के डीलरों ने बताया कि बर्ष 2018 की अपेक्षा इस बार बाइक बिक्री में काफी कमी आई है. एक तो देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. दूसरा महंगाई और बक्सर जिले में जो बाढ़ का प्रकोप आया था. उसके कारण लोगों के पास पैसा नहीं बचे हैं कि वह खरीददारी कर सके. हालात ऐसे हो गए हैं कि पूंजी भी इस बार फंसती दिखाई दे रही है. ग्राहकों की कमी ने पूरे बाजार की रौनक को ही फीका कर दिया है. जिसके कारण व्यपारियों में काफी निराशा का माहौल है.

Intro:बक्सर-धनतेरस में लोगो की नही दिखा उत्साह ,तो परेशान हुए,ऑटो मोबाइल्स के डीलर ,कहा आर्थिक मंदी के कारण फंस गई पूरी पूंजी।


Body:देश मे छाई आर्थिक मंदी का मार इस बार धनतेरस में साफ दिखाई दे रहा है,बर्ष 2018 में धनतेरस के अपेक्षा इस बार बाइक खरीदारों में काफी कमी देखी गई है,बाइक खरीदने पहुँचे बाइक ग्रहको ने बताया कि देश मे इतना महंगाई है,की अब बाइक खरीदना सबके बस की बात नही रह गई है।पिछले बार जो बाइक 65 हजार में मिली थी ,इस बार एक साल बाद ही इसकी कीमत 78 हजार हो गई है।

byte ग्राहक

वही धनतेरस को लेकर ऑटो मोबाइल्स के डीलरों ने बताया कि बर्ष 2018 की अपेक्षा इस बार बाइक विक्री में काफी कमी आई है,एक तो देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है,दूसरा,महंगाई और बक्सर जिलां में जो बाढ़ का प्रोकप था उसके कारण लोगो के पास पैसा ही नही है,की वह खरीदारी कर सके ,हालात ऐसे हो गए है,की पूंजी भी इस बार फंसती दिखाई दे रहा है।

byte डीलर


Conclusion:गौरतलब है,की धनतेरस को लेकर ग्रहको की अनुपस्थिति ने पूरे बाजार की रौनक को ही फ़िक़्क़ा कर दिया है,जिसके कारण व्यपारी बर्गो में काफी निराश है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.