ETV Bharat / state

बक्सर: मुंडन संस्कार के दौरान लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, मामला दर्ज - Social Distance

बक्सर में कोरोना को लेकर लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रामरेखा घाट पर हजारों की संख्या में लोग एक साथ मुंडन संस्कार कराने के लिए जुटे हुए थे.

लोगों की जुटी भीड़
लोगों की जुटी भीड़
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:52 AM IST

बक्सर: लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला बक्सर के रामरेखा घाट पर देखने को मिला. यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ मुंडन संस्कार कराने के लिए जुटे हुए थे. इस लापरवाही की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

जिला प्रशासन ने सोमवार को नगर के रामरेखा घाट पर मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़ के मामले में घाट पर मौजूद नाविकों के साथ ही पंडों की संलिप्तता पाई है. इस दौरान लोगों ने सरकारी आदेश का उल्लंघन, भीड़ जमाकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में चार लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी और 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है.


50 से 60 लोग अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

सदर एसडीओ केके उपाध्याय के निर्देश पर घाट पर मौजूद दंडाधिकारी फुलेंद्र कुमार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच के दौरान एक-एक नौका पर करीब 50 से 60 लोग सवार थे. घाट पर पुरोहितों ने एक-एक स्थान पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र कर पूजा कराई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. कोई फिजिकल दूरी का ख्याल नहीं रखा गया. वहीं, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो पुरोहित और दो नाविकों सहित 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सभी आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.

बक्सर: लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला बक्सर के रामरेखा घाट पर देखने को मिला. यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ मुंडन संस्कार कराने के लिए जुटे हुए थे. इस लापरवाही की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

जिला प्रशासन ने सोमवार को नगर के रामरेखा घाट पर मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़ के मामले में घाट पर मौजूद नाविकों के साथ ही पंडों की संलिप्तता पाई है. इस दौरान लोगों ने सरकारी आदेश का उल्लंघन, भीड़ जमाकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में चार लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी और 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है.


50 से 60 लोग अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

सदर एसडीओ केके उपाध्याय के निर्देश पर घाट पर मौजूद दंडाधिकारी फुलेंद्र कुमार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच के दौरान एक-एक नौका पर करीब 50 से 60 लोग सवार थे. घाट पर पुरोहितों ने एक-एक स्थान पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र कर पूजा कराई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. कोई फिजिकल दूरी का ख्याल नहीं रखा गया. वहीं, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो पुरोहित और दो नाविकों सहित 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सभी आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.