बक्सर: होली के दिन डीजे बजाने को लेकर 2 परिवारों के बीच हुए विवाद में आज अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं. जिससे लोग दहशत में आ गए. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि एक के बाद एक कई राउंड गोली चली है. जिसके बाद पुलिस के आने की सूचना मिलते ही सभी लोग भाग निकले. हालांकि घटनास्थल पर अभी भी एक खोखा गिरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार किसी सरकारी कार्यालय में बतौर नाजिर तैनात महेंद्र कुशवाहा एवं पड़ोसी विजय शर्मा के बीच होली के दिन डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर उस दिन मामले को किसी तरह शांत करा दिया था. आज उसी पुराने मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया और गोलीबारी होने लगी. इसी बीच किसी ने नगर थाना को सूचना दे दिया. जिसके बाद पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या कहते है अधिकारी
वहीं इस घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस को देख सभी भाग निकले. हालांकि गोली चलने का कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिला है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों की मानें तो अभी भी एक खोखा घटनास्थल पर गिरा हुआ है.