ETV Bharat / state

प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ रहे कोरोना से जंग जीते युवा, लोगों की कर रहे मदद

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:37 PM IST

प्लाज्मा डोनेट करने के बाद सभी लोगों को एम्स प्रशासन की ओर से थैंक यू कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड दिया गया. साल भर के अंदर उनके परिवार के लिए कभी भी ब्लड की आवश्यकता होने पर एक यूनिट ब्लड दिया जा सकेगा.

patna
patna

बक्सर: ऑपरेशन प्लाज्मा डोनेशन में कोरोना से जंग जीते युवा खुद से आगे बढ़कर अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन के दूसरे दिन नालन्दा और बक्सर से कुल 4 लोगों ने पटना एम्स में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में युवाओं की भागीदारी अधिक है. जिस तरह कोरोना से जंग जीत कर लोग अपना प्लाज्मा देने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आ रहे हैं, यह काबिले तारीफ है.

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी कोरोना योद्धा बधाई के पात्र हैं. इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. इस क्रम में शनिवार को बक्सर, जिलाधिकारी आनंद समीर ने कोरोना से जंग जीत कर लौटने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करने वाले जिले के लव कुमार वर्मा को जिला प्रशासन की तरफ से दानवीर के रूप में चिन्हित कर प्रशंसा पत्र दिया. लव कुमार ने एम्स पटना में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत
बताते चलें कि पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर शुक्रवार से प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. शनिवार को एम्स में प्लाज्मा डोनेट करने के बाद नालन्दा के राकेश कुमार और असीम, बक्सर के हाजी इकबाल और मोहम्मद अरमान के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. इन कोरोना योद्धाओं ने कहा कि हमसब ने ठाना है, कोरोना को हराना है. इस नेक कार्य के लिए अन्य लोगों को भी सामने आना चाहिए.

प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष व्यवस्था
प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में स्पेशल प्लाज्मा डोनर कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों का रोस्टर निर्धारित किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला पदाधिकारी प्लाज्मा डोनर को ऐम्स पटना भेजेंगे, जिसके बाद एम्स में उनके प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. प्लाजा डोनर को दूसरे जिले से पटना आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्हें घर से लाने और प्लाजा डोनेशन के बाद वापस घर से पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की जाएगी.

बक्सर: ऑपरेशन प्लाज्मा डोनेशन में कोरोना से जंग जीते युवा खुद से आगे बढ़कर अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन के दूसरे दिन नालन्दा और बक्सर से कुल 4 लोगों ने पटना एम्स में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में युवाओं की भागीदारी अधिक है. जिस तरह कोरोना से जंग जीत कर लोग अपना प्लाज्मा देने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आ रहे हैं, यह काबिले तारीफ है.

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी कोरोना योद्धा बधाई के पात्र हैं. इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. इस क्रम में शनिवार को बक्सर, जिलाधिकारी आनंद समीर ने कोरोना से जंग जीत कर लौटने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करने वाले जिले के लव कुमार वर्मा को जिला प्रशासन की तरफ से दानवीर के रूप में चिन्हित कर प्रशंसा पत्र दिया. लव कुमार ने एम्स पटना में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत
बताते चलें कि पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर शुक्रवार से प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. शनिवार को एम्स में प्लाज्मा डोनेट करने के बाद नालन्दा के राकेश कुमार और असीम, बक्सर के हाजी इकबाल और मोहम्मद अरमान के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. इन कोरोना योद्धाओं ने कहा कि हमसब ने ठाना है, कोरोना को हराना है. इस नेक कार्य के लिए अन्य लोगों को भी सामने आना चाहिए.

प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष व्यवस्था
प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में स्पेशल प्लाज्मा डोनर कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों का रोस्टर निर्धारित किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला पदाधिकारी प्लाज्मा डोनर को ऐम्स पटना भेजेंगे, जिसके बाद एम्स में उनके प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. प्लाजा डोनर को दूसरे जिले से पटना आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्हें घर से लाने और प्लाजा डोनेशन के बाद वापस घर से पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.